“स्वतंत्रता सेनानियों की शौर्य गाथाएं” पुस्तक का विमोचन

धामपुर। “स्वतंत्रता सेनानियों की शौर्य गाथाएं” नामक पुस्तक का विमोचन “क्षत्रिय भवन” धामपुर में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि.. श्रीमती क्षमा हेमलता (ब्लॉक प्रमुख), आकाश अग्रवाल, निशा राजपूत प्रवक्ता कला डायट, भारती चौहान, नीरजा सिंह, अनिल शर्मा, राजेश जी रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। तत्पश्चात सरस्वती वन्दना, स्वागत गीत प्रस्तुत किया। पुस्तक के सम्पादक संदीप कुमार शर्मा बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक हैं और वर्तमान में विकास खण्ड कोतवाली में कार्यरत हैं। सह सम्पादक सविता चौहान, रश्मि शर्मा, दीपशिखा राजपूत, प्रतिभा रानी, डा अमित कुमार सभी शिक्षक हैं।

पुस्तक में स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया है। जिसका उद्देश्य है कि भारत देश को आज़ाद कराने के लिए संघर्ष, त्याग समर्पण और बलिदान देने वाले वीरों की शौर्य गाथाएं जन–जन तक पहुंचे। पुस्तक निर्माण कार्य में उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के शिक्षकों के अतिरिक्त अन्य जनपदों के शिक्षकों ने भी सहयोग प्रदान किया है। कार्यक्रम का समापन वन्दे मातरम् गीत के साथ हुआ।पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में अभिषेक भटनागर, रितु, अंजिता रानी, रीना रानी, अनिता राजपूत, शैली शर्मा, स्वाति कौशिक, मोहित कुमार, पूजा रवि, सोनदेव सिंह, डा. चंद्रकला भागीरथी, डा. सुशील कुमार, दिव्यंक प्रताप, शैलजा, सुनील कुमार टॉक , मनीषा त्यागी , अभिषेक भारद्वाज, तरुण प्रताप सिंह, एहतेशाम अहमद आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

https://youtu.be/8oTunIdiuhs?si=Ud1_uUr5e0SS4MnU

 

One thought on ““स्वतंत्रता सेनानियों की शौर्य गाथाएं” पुस्तक का विमोचन”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

News

दुर्गेश मोहन को मिला अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक रत्न सम्मान

पटना । अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक एवं साहित्यकार दुर्गेश मोहन को अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक रत्न मानद उपाधि से अलंकृत किया गया। आयोजक नेपाल की प्रसिद्ध साहित्यिक संस्था शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउंडेशन द्वारा दुर्गेश मोहन को ऑनलाइन सम्मानित किया गया। अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था ।जिसमें देश-विदेश […]

Read More
News

8 अक्तूबर को पांडिच्चेरी विश्वविद्यालय में ‘हिंदी भाषा और साहित्य के अनुसंधान में डिजिटल मानविकी की भूमिका’ विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन

  पुदुच्चेरी, 06 अक्तूबर 2025 – पांडिच्चेरी विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा स्वयं-बृहद मुक्त ऑनलाइन पाठ्यक्रम (SWAYAM MOOC) ‘भाषा-प्रौद्योगिकी का परिचय’ के अंतर्गत 8 अक्तूबर, 2025 बुधवार को 44वीं राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।   इस कार्यशाला का विषय है- ‘हिंदी भाषा और साहित्य के अनुसंधान में डिजिटल मानविकी की भूमिका’ । कार्यशाला […]

Read More
News

भूटान भारत साहित्य महोत्सव में मुंबई की वरिष्ठ कवयित्री अधिवक्ता रेखा किंगर रोशनी हुई सम्मानित

  मुंबई । भूटान की राजधानी में पोयट्री क्लब भूटान एवं क्रांति धरा साहित्य अकादमी मेरठ के संयुक्त तत्वावधान में डॉक्टर विजय शर्मा के मार्गदर्शन तथा गरिमामय आयोजन भूटान की राजधानी थिंफू में भूटान – भारत साहित्य महोत्सव सफलता के साथ संपन्न हुआ। उक्त आयोजन दो दिवसीय रहा जिसका संचालन डॉक्टर विजय पंडित ने किया। […]

Read More