“ओपन डोर” एक ऐसा मंच है जो सभी के लिए खुला है। यहां सब पत्रकार हैं और सभी पाठक। अभिव्यक्ति जैसे मूल अधिकार का अक्षरशः पालन करने वाली यह पत्रिका साहित्य और संस्कृति के साथ-साथ राजनीति और समाज पर भी बेबाक बात कहने में नहीं चूकेगी। इसीलिए इसका मूल वाक्य है “खुले दिमाग़ के खुले विचार”