
पटना ।अंतर्राष्ट्रीय सखी साहित्य परिवार(रजिo), ( बिहार का साहित्यिक सामाजिक एवं संस्कृत संस्थान) ,असम के द्वारा शिक्षक साहित्यकार दुर्गेश मोहन को राष्ट्र रत्न सम्मान _2025 से सम्मानित किया गया ।इनका साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान है ।आप स्व 0 ब्रजनंदन मिश्र के पुत्र हैं।आप चकवेदौलिया (समस्तीपुर) निवासी हैं और आपका कार्य क्षेत्र बिहटा (पटना) है। आप साहित्य के क्षेत्र में गद्य पद्य विधाओं में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लेखन कार्य पत्र पत्रिकाओं में किए हैं और सम्मानित भी होते रहे हैं ।संस्था की संस्थापिका एवं राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ दीपिका सिसोदिया सखी और बिहार अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक रूपेश कुमार ने दुर्गेश मोहन को सम्मानित करने पर हर्ष व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में उनके कार्य अमूल्य हैं। हम लोगों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। इन्हें सम्मानित होने पर साहित्यप्रेमियों में हर्ष है।