15 अगस्त की पूर्व संध्या पर वाणी हिंदी संस्थान नजीबाबाद की महिलाओं ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस ।

नजीबाबाद। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम श्रीमती मीनाक्षी अग्रवाल जी के निवास स्थान पर रखा गया जिसकी अध्यक्ष श्रीमती रश्मि अग्रवाल जी रही ।
कार्यक्रम मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ जिसमें सभी बहनों ने मां शारदे के समक्ष पुष्प अर्पित कर नमन किया तत्पश्चात नीरू तागरा जी के संचालन में काव्य गोष्ठी आरंभ हुई आज के कार्यक्रम में प्रोफेसर पूनम चौहान ,दामिनी कालरा, डॉ पूनम अग्रवाल रश्मि अग्रवाल श्रीमती ज्योति, भावना अग्रवाल ,श्रीमती मीरा मित्तल ,श्रीमती ज्योत्सना भारती, अंजना टॉक, डॉक्टर वर्षा विशाल अग्रवाल ,डॉ अंजू बंसल ,अर्चना चौहान, अंजलि गोयल, शिवानी अग्रवाल, श्रीमती सुमन चौधरी आदि सभी बहनों ने बहुत सुंदर पंक्तियां से मां भारती का श्रृंगार किया और वीर सपूतों को नमन करते हुए अपनी रचनाओं को प्रस्तुत किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

News

साहित्य के दैदीप्यमान नक्षत्र : राशदादा राश

    भारतीय साहित्य के दैदीप्यमान नक्षत्र ,जीना चाहता हूं मरने के बाद फाउंडेशन एक भारत के संस्थापक _चेयरमैन अंतर्राष्ट्रीय प्रख्यात साहित्यकार राशदादा राश का नाम दुनिया में गुंजायमान है । इनका जन्म आरा (बिहार) में 15 दिसंबर ,1952 को हुआ था। इनका मूल नाम रासबिहारी सहाय है ।ये राशदादा के नाम से लिखते हैं। […]

Read More
News

भोपाल ने दिया डॉ. वीरेंद्र कुमार भारद्वाज को तुलसी साहित्य-सम्मान

  पटना । तुलसी साहित्य अकादमी द्वारा 25वें अखिल भारतीय साहित्यकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में पटना, बिहार के डॉ. वीरेंद्र कुमार भारद्वाज को तुलसी साहित्य-सम्मान— 2025 से नवाजा गया। डॉ. खेमसिंह डहेरिया, सभापति निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग, भोपाल, डॉ. नरेश कुमार तिवारी, शिक्षाविद् डॉ. प्रभा मिश्रा, डॉ. राजेश श्रीवास्तव, निदेशक, रामायण केंद्र, श्री पवन […]

Read More
News

बिहार कोकिला शारदा सिन्हा का स्वर पंचतत्व में भी गूंजा

    बिहार के लोक संगीत को विश्व के पटल पर विशिष्ट स्थान दिलाने वाली और अपनी पहचान को प्रसिद्धि में शुमार कराने वाली गायिका थी _शारदा सिन्हा ।वे लोक संगीत की दुनिया में बेमिसाल थीं। आप भोजपुरी ,मैथिली, मगही ,अंगिका ,बज्जिका , हिंदी आदि भाषाओं में निपुण थीं।शारदा सिन्हा बिहार कोकिला और लोक संगीत […]

Read More