शोधादर्श के संपादकाचार्य पंडित रुद्रदत्त शर्मा विशेषांक का विमोचन-लोकार्पण

 

धामपुर। शोधादर्श के संपादकाचार्य पंडित रुद्रदत्त शर्मा विशेषांक का विमोचन-लोकार्पण शिवाजी पार्क स्थित पंडित जी की प्रतिमा स्थल पर सम्पन्न हुआ।

संपादक आचार्य पंडित रुद्रदत्त शर्मा सम्मान समिति के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश चंद अग्रवाल नवीन ने और संचालन डॉ अनिल शर्मा अनिल और मनोज कात्यायन (संयोजक) ने किया।

मुख्य अतिथि डॉ पंकज भारद्वाज ने कहा कि संपादकाचार्य की स्मृतियों को संजोए रखने की कड़ी में यह विशेषांक एक मील का पत्थर है। एक ही जिल्द में पंडित रुद्रदत्त शर्मा पर इतनी सामग्री अन्यत्र कहीं भी उपलब्ध नहीं है। यह विशेषांक एक ऐसा दस्तावेज बन गया है जो आने वाली पीढ़ियों को उनके संबंध में बताता रहेगा।

संपादक शोधादर्श अमन कुमार त्यागी ने कहा कि हिन्दी पत्रकारिता में अतुलनीय योगदान करने वाले पत्रकार पंडित रुद्रदत्त शर्मा जी पर भारतवर्ष के सभी पत्रकारों को गर्व है। धामपुर स्थित उनकी एकमात्र प्रतिमा के समक्ष इस विशेषांक का विमोचन लोकार्पण एक ऐतिहासिक पल है।


विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार महेश शर्मा ने कहा कि पंडित रुद्रदत्त शर्मा पुस्तकालय और यह प्रतिमा अमूल्य धरोहर है,आज इन धरोहरों यह विशेषांक भी जुड़ गया है।
डॉ अनिल शर्मा अनिल ने पंडित रुद्रदत्त जी के संबंध में चर्चा करते हुए अमन कुमार त्यागी के श्रम औरर संयोजन से तैयार इस विशेषांक में उल्लेखित कुछ विशेष बिंदुओं को रेखांकित किया।
अध्यक्षीय संबोधन में दिनेश चंद अग्रवाल नवीन ने पंडित रुद्रदत्त शर्मा पुस्तकालय के नामकरण और उद्घाटन के संस्मरण सुनाते हुए अमन कुमार त्यागी के कार्य की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।

समाजसेवी विवेक अग्रवाल और डॉ.अमित कुमार सिंह और रोमियो मयूर अपने विचार व्यक्त करते हुए पंडित जी के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
मनोज कात्यायन ने पंडित रुद्रदत्त शर्मा सम्मान समिति के कार्यों की चर्चा करते हुए इस पत्रिका को महत्त्वपूर्ण दस्तावेज बताया।

अंत में पंडित रुद्रदत्त शर्मा सम्मान समिति की ओर से विवेक अग्रवाल ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

News

पांडिच्चेरी विश्वविद्यालय में भारतीय ज्ञान प्रणाली व्याख्यान शृंखला के अंतर्गत ‘भारतीय शब्द यात्रा’ पर व्याख्यानमाला

    ‘भारतीय ज्ञान परंपरा’ (Indian Knowledge System) पर विश्वज्ञानपीठ, प्रयागराज के सहयोग से ‘भारतीय शब्द यात्रा’ पर नई अंतरराष्ट्रीय व्याख्यान शृंखला तहत प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार ऑनलाइन गूगल मीट पर आयोजित प्रतिष्ठित भाषाविद् आचार्य त्रिभुवननाथ शुक्ल जी का दूसरा व्याख्यान दिनांक 30 अगस्त 2025 को सायं 6.00 बजे आयोजित होगा । आचार्य त्रिभुवननाथ […]

Read More
News

हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया आर्यंस कॉन्वेंट एकेडमी नजीबाबाद में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व

  नजीबाबाद। आर्यंस कॉन्वेंट एकेडमी नजीबाबाद में कृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व बड़े हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चे राधा कृष्ण की वेशभूषा में विद्यालय में आए उन्होंने अनेक गतिविधि कीं। जैसे एकल नृत्य ,समूह नृत्य , मां यशोदा और कृष्णा से जुड़ी झांकी भी इस अवसर पर […]

Read More
News

यह समावेश का काल है जिसमें भारतीय भाषाओं के बीच सामंजस्य स्थापित करना होगा : निगम

  नजीबाबाद। समावेशी साहित्य संस्थान के तत्वावधान में ‘समावेशी साहित्य की सारगर्भिता’ विषय पर एक आभासी संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता डाॅ. अखिलेश निगम ‘अखिल’ प्रसिद्ध साहित्यकार एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक, उत्तर प्रदेश पुलिस ने की और संचालन श्री उमेश कुमार प्रजापति ‘अलख’ अनुवाद अधिकारी ने किया। कार्यक्रम का प्रारंभ पत्रकार, साहित्यकार, संपादक एवं […]

Read More