वन विभाग के डीएफओ ऑफिस नजीबाबाद पर भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक संगठन का धरना प्रदर्शन नौवे दिन समाप्त हुआ

 

नजीबाबाद। धरना स्थल पर भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के युवा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दिगंबर सिंह पहुंचे और उनके साथ वन विभाग नजीबाबाद के डीएफओ अभिनव राज,और एसडीओ ज्ञान सिंह बिजनौर, एसडीओ नजीबाबाद अंशुमान मित्तल, और शैलेंद्र कुमार एसडीएम नजीबाबाद मौजूद रहे और भारी संख्या में संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे और सभी के समक्ष अधिकारियों से वार्ता हुई जिसमें अधिकारियों से गुलदार गुलदार की समस्या से निजात पाने के लिए गांव-गांव वन मित्र बनाए जाने का सुझाव दिया गया और अमानगढ़ रेंज में वन्य भूमि पर खाई खुद कर तार फेंसिंग कराई जाए जिले भर में पिंजरे की संख्या बढ़ाई जाए ट्रेंकुलाइज कर गुलदार को पकड़ने के लिए डॉक्टर की उपलब्धता अनिवार्य की जाए और साथ ही जिले में वन विभाग में वनकर्मियों की संख्या बढ़ाई जाए सभी बिंदुओं पर सकारात्मक वार्ता रही वन विभाग के डीएफओ ने सभी बिंदुओं पर सहमति जताई और धरना समाप्त करने के लिए अपील की इसके उपरांत युवा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दिगंबर सिंह ने धरने समाप्त की घोषणा की उपस्थित रहे। चौधरी बलराम सिंह, कुलबीर सिंह, सुखजिंदर सिंह गोल्डी,हाजी हनीफ, नवीन राजपूत, पुनीतचौहान, मनिंदर सिंह, विजय सिंह, अतुल, अजीत राठी, डॉक्टर साइन अंसारी, अरविंद राजपूत, डिंपल, गजेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, हिमांशु, अनमोल, आदि भारी संख्या में मौजूदरहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

News

साहित्य के दैदीप्यमान नक्षत्र : राशदादा राश

    भारतीय साहित्य के दैदीप्यमान नक्षत्र ,जीना चाहता हूं मरने के बाद फाउंडेशन एक भारत के संस्थापक _चेयरमैन अंतर्राष्ट्रीय प्रख्यात साहित्यकार राशदादा राश का नाम दुनिया में गुंजायमान है । इनका जन्म आरा (बिहार) में 15 दिसंबर ,1952 को हुआ था। इनका मूल नाम रासबिहारी सहाय है ।ये राशदादा के नाम से लिखते हैं। […]

Read More
News

भोपाल ने दिया डॉ. वीरेंद्र कुमार भारद्वाज को तुलसी साहित्य-सम्मान

  पटना । तुलसी साहित्य अकादमी द्वारा 25वें अखिल भारतीय साहित्यकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में पटना, बिहार के डॉ. वीरेंद्र कुमार भारद्वाज को तुलसी साहित्य-सम्मान— 2025 से नवाजा गया। डॉ. खेमसिंह डहेरिया, सभापति निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग, भोपाल, डॉ. नरेश कुमार तिवारी, शिक्षाविद् डॉ. प्रभा मिश्रा, डॉ. राजेश श्रीवास्तव, निदेशक, रामायण केंद्र, श्री पवन […]

Read More
News

बिहार कोकिला शारदा सिन्हा का स्वर पंचतत्व में भी गूंजा

    बिहार के लोक संगीत को विश्व के पटल पर विशिष्ट स्थान दिलाने वाली और अपनी पहचान को प्रसिद्धि में शुमार कराने वाली गायिका थी _शारदा सिन्हा ।वे लोक संगीत की दुनिया में बेमिसाल थीं। आप भोजपुरी ,मैथिली, मगही ,अंगिका ,बज्जिका , हिंदी आदि भाषाओं में निपुण थीं।शारदा सिन्हा बिहार कोकिला और लोक संगीत […]

Read More