
नजीबाबाद। धरना स्थल पर भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के युवा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दिगंबर सिंह पहुंचे और उनके साथ वन विभाग नजीबाबाद के डीएफओ अभिनव राज,और एसडीओ ज्ञान सिंह बिजनौर, एसडीओ नजीबाबाद अंशुमान मित्तल, और शैलेंद्र कुमार एसडीएम नजीबाबाद मौजूद रहे और भारी संख्या में संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे और सभी के समक्ष अधिकारियों से वार्ता हुई जिसमें अधिकारियों से गुलदार गुलदार की समस्या से निजात पाने के लिए गांव-गांव वन मित्र बनाए जाने का सुझाव दिया गया और अमानगढ़ रेंज में वन्य भूमि पर खाई खुद कर तार फेंसिंग कराई जाए जिले भर में पिंजरे की संख्या बढ़ाई जाए ट्रेंकुलाइज कर गुलदार को पकड़ने के लिए डॉक्टर की उपलब्धता अनिवार्य की जाए और साथ ही जिले में वन विभाग में वनकर्मियों की संख्या बढ़ाई जाए सभी बिंदुओं पर सकारात्मक वार्ता रही वन विभाग के डीएफओ ने सभी बिंदुओं पर सहमति जताई और धरना समाप्त करने के लिए अपील की इसके उपरांत युवा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दिगंबर सिंह ने धरने समाप्त की घोषणा की उपस्थित रहे। चौधरी बलराम सिंह, कुलबीर सिंह, सुखजिंदर सिंह गोल्डी,हाजी हनीफ, नवीन राजपूत, पुनीतचौहान, मनिंदर सिंह, विजय सिंह, अतुल, अजीत राठी, डॉक्टर साइन अंसारी, अरविंद राजपूत, डिंपल, गजेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, हिमांशु, अनमोल, आदि भारी संख्या में मौजूदरहे