अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन

 

“अंतरराष्ट्रीय साहित्य संगम” (साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था) के तत्वावधान में संस्था के अध्यक्ष श्री देवेंद्र नाथ शुक्ल की अध्यक्षता एवं संस्थापक महासचिव डॉ. मुन्ना लाल प्रसाद के संचालन में गूगल मीट के माध्यम से एक ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. डॉ. ब्रज नंदन किशोर, पूर्व विभागाध्यक्ष, डी.ए.वी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा, भारत एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में लालाराम हरद्वार सिंह लैलावती, सूरीनाम, संगीता चौबे “पंखुडी”, कुबैत, डॉ. सोनिया, स्वीडन, डॉ. ऋतु शर्मा, नीदरलैंड एवं श्री सुरेश पांडेय, स्वीडन उपस्थित थे। सर्वप्रथम संत कबीरनगर से ईश्वरचंद्र जायसवाल द्वारा उद्घाटन गीत प्रस्तुत किया गया एवं अंत में डॉ. ओमप्रकाश पांडेय ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस कार्यक्रम में शामिल देश- विदेश के कवि एवं कवयित्रियों द्वारा अपनी रचनाएं प्रस्तुत की गयीं। जिनमें प्रमुख रूप से
जयप्रकाश अग्रवाल, काठमांडू, नेपाल, डॉ. ओमप्रकाश पांडेय, स्नेहलता शर्मा, लखनऊ, अर्चना आर्याणी, सीवान, भावना सिंह, (भावनार्जुन) अलीगढ़, डॉ. लोकेश शर्मा, भरतपुर, राजस्थान, इंद्रजीत कौर, सिलीगुड़ी, सुखदेव शर्मा, बदायूं, उ.प्र., इंदु उपाध्याय, पटना, नीरज सिंह, सीवान, निधि बोथरा जैन, इस्लामपुर, श्रीधर त्रिपाठी, दिल्ली, पुतुल मिश्रा, सिलीगुड़ी, महेंद्र पुगलिया, कुचबिहार आदि कवियों के नाम शामिल हैं। कंप्यूटर इंजीनियर अभिषेक प्रसाद, बंगलौर द्वारा यह पूरा कार्यक्रम “गूगल मीट” के साथ-साथ “यूट्यूब” एवं “फेसबुक” पर लाइव प्रसारित किया जा रहा था।
प्रस्तुति_दुर्गेश मोहन समस्तीपुर(बिहार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

News

पांडिच्चेरी विश्वविद्यालय में भारतीय ज्ञान प्रणाली व्याख्यान शृंखला के अंतर्गत ‘भारतीय शब्द यात्रा’ पर व्याख्यानमाला

    ‘भारतीय ज्ञान परंपरा’ (Indian Knowledge System) पर विश्वज्ञानपीठ, प्रयागराज के सहयोग से ‘भारतीय शब्द यात्रा’ पर नई अंतरराष्ट्रीय व्याख्यान शृंखला तहत प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार ऑनलाइन गूगल मीट पर आयोजित प्रतिष्ठित भाषाविद् आचार्य त्रिभुवननाथ शुक्ल जी का दूसरा व्याख्यान दिनांक 30 अगस्त 2025 को सायं 6.00 बजे आयोजित होगा । आचार्य त्रिभुवननाथ […]

Read More
News

हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया आर्यंस कॉन्वेंट एकेडमी नजीबाबाद में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व

  नजीबाबाद। आर्यंस कॉन्वेंट एकेडमी नजीबाबाद में कृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व बड़े हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चे राधा कृष्ण की वेशभूषा में विद्यालय में आए उन्होंने अनेक गतिविधि कीं। जैसे एकल नृत्य ,समूह नृत्य , मां यशोदा और कृष्णा से जुड़ी झांकी भी इस अवसर पर […]

Read More
News

यह समावेश का काल है जिसमें भारतीय भाषाओं के बीच सामंजस्य स्थापित करना होगा : निगम

  नजीबाबाद। समावेशी साहित्य संस्थान के तत्वावधान में ‘समावेशी साहित्य की सारगर्भिता’ विषय पर एक आभासी संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता डाॅ. अखिलेश निगम ‘अखिल’ प्रसिद्ध साहित्यकार एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक, उत्तर प्रदेश पुलिस ने की और संचालन श्री उमेश कुमार प्रजापति ‘अलख’ अनुवाद अधिकारी ने किया। कार्यक्रम का प्रारंभ पत्रकार, साहित्यकार, संपादक एवं […]

Read More