पांडिच्चेरी विश्वविद्यालय में भारतीय ज्ञान प्रणाली के अंतर्गत ‘पाणिनि और आधुनिक स्वनविज्ञान’ पर अंतरराष्ट्रीय व्याख्यान माला का आयोजन

 

पांडिच्चेरी विश्वविद्यालय के तत्वावधान में ‘भारतीय ज्ञान प्रणाली – भाषा चिंतन की भारतीय परंपरा’ (Indian Knowledge System – The Indian Tradition of Language Contemplation) पर अंतरराष्ट्रीय व्याख्यान शृंखला के अंतर्गत दिनांक 10 जुलाई 2025, गुरुवार के दिन पाणिनि और आधुनिक स्वनविज्ञान’ विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर साहित्य अकादमी-संस्कृति परिषद, मध्य प्रदेश के पूर्व निदेशक तथा रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर के हिंदी एवं भाषाविज्ञान विभाग के पूर्व आचार्य एवं अध्यक्ष आचार्य त्रिभुवननाथ शुक्ल अपने विचार साझा करेंगे।

भारतीय ज्ञान प्रणाली विश्व की उन प्राचीनतम बौद्धिक परंपराओं में से एक है, जिसने भाषा, दर्शन, विज्ञान, चिकित्सा, गणित, कला आदि अनेक क्षेत्रों में गहन और व्यवस्थित चिंतन प्रदान किया है। विशेष रूप से भाषा चिंतन के क्षेत्र में भारत की परंपरा अत्यंत समृद्ध रही है, जिसका श्रेष्ठतम उदाहरण पाणिनि का अष्टाध्यायी व्याकरण है, जो आज भी विश्व में भाषाविज्ञान के अध्ययन के लिए एक मील का पत्थर माना जाता है। यह व्याख्यान आधुनिक स्वनविज्ञान (Phonetics) के आलोक में पाणिनि की ध्वनि-संरचना सम्बन्धी अवधारणाओं को पुनः समझने का एक सशक्त मंच प्रदान करेगा।  आचार्य त्रिभुवननाथ शुक्ल भारत के प्रमुख भाषाविदों में से एक हैं, जिन्होंने भारतीय भाषाविज्ञान, ध्वनिविज्ञान और भाषा-दर्शन के क्षेत्र में अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

यह व्याख्यान शृंखला विश्वविद्यालय के ‘SWAYAM’ मंच के भाषा प्रौद्योगिकी का परिचय पाठ्यक्रम के अंतर्गत आयोजित हो रही है। इस अंतरराष्ट्रीय व्याख्यान शृंखला की अध्यक्षता पांडिच्चेरी विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष एवं पाठ्यक्रम समन्वयक डॉ. सी. जय शंकर बाबु करेंगे।

ध्यान देने योग्य है कि डॉ. त्रिभुवननाथ शुक्ल भारत के सुप्रसिद्ध भाषाविद् हैं, जिन्होंने भाषाविज्ञान के क्षेत्र में 50 से अधिक महत्त्वपूर्ण पुस्तकें प्रकाशित की हैं और भारतीय भाषाविज्ञान की परंपरा को समकालीन विमर्शों से जोड़ा है। इस व्याख्यान कार्यक्रम का संचालन डॉ. आरती पाठक, सहायक आचार्य, हिंदी विभाग, कालिंदी महाविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा किया जाएगा। यह व्याख्यान सायं 6:00 बजे से गूगल मीट पर आयोजित होगा, जिसमें देश-विदेश से कोई भी अध्येता, विद्वान, भाषा चिंतक, विद्यार्थी, शिक्षक आदि भाग ले सकते हैं। इच्छुक प्रतिभागी निम्नलिखित लिंक के माध्यम से जुड़ सकते हैं: – https://meet.google.com/art-tauu-pmo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

News

पांडिच्चेरी विश्वविद्यालय में भारतीय ज्ञान प्रणाली व्याख्यान शृंखला के अंतर्गत ‘भारतीय शब्द यात्रा’ पर व्याख्यानमाला

    ‘भारतीय ज्ञान परंपरा’ (Indian Knowledge System) पर विश्वज्ञानपीठ, प्रयागराज के सहयोग से ‘भारतीय शब्द यात्रा’ पर नई अंतरराष्ट्रीय व्याख्यान शृंखला तहत प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार ऑनलाइन गूगल मीट पर आयोजित प्रतिष्ठित भाषाविद् आचार्य त्रिभुवननाथ शुक्ल जी का दूसरा व्याख्यान दिनांक 30 अगस्त 2025 को सायं 6.00 बजे आयोजित होगा । आचार्य त्रिभुवननाथ […]

Read More
News

हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया आर्यंस कॉन्वेंट एकेडमी नजीबाबाद में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व

  नजीबाबाद। आर्यंस कॉन्वेंट एकेडमी नजीबाबाद में कृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व बड़े हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चे राधा कृष्ण की वेशभूषा में विद्यालय में आए उन्होंने अनेक गतिविधि कीं। जैसे एकल नृत्य ,समूह नृत्य , मां यशोदा और कृष्णा से जुड़ी झांकी भी इस अवसर पर […]

Read More
News

यह समावेश का काल है जिसमें भारतीय भाषाओं के बीच सामंजस्य स्थापित करना होगा : निगम

  नजीबाबाद। समावेशी साहित्य संस्थान के तत्वावधान में ‘समावेशी साहित्य की सारगर्भिता’ विषय पर एक आभासी संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता डाॅ. अखिलेश निगम ‘अखिल’ प्रसिद्ध साहित्यकार एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक, उत्तर प्रदेश पुलिस ने की और संचालन श्री उमेश कुमार प्रजापति ‘अलख’ अनुवाद अधिकारी ने किया। कार्यक्रम का प्रारंभ पत्रकार, साहित्यकार, संपादक एवं […]

Read More