
पुदुच्चेरी, 18 जुलाई 2025- पांडिच्चेरी विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा स्वयं-बृहद मुक्त ऑनलाइन पाठ्यक्रम (SWAYAM MOOC) “भाषा-प्रौद्योगिकी का परिचय” के अंतर्गत 23 जुलाई 2025 बुधवार को 33वीं राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला का विषय है- “राजभाषा हिंदी और डिजिटल डॉटा संरक्षण”
कार्यशाला की अध्यक्षता हिंदी विभागाध्यक्ष एवं पाठ्यक्रम समन्वयक डॉ० सी. जय शंकर बाबु करेंगे, जो कंप्यूटरीय भाषा-विज्ञान के प्रतिष्ठित विद्वान हैं। यह आयोजन भाषा अध्ययन में उन्नत तकनीकी समावेश की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है, जिसमें हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं के तकनीकी उन्नयन के साथ-साथ इनके डिजिटल संरक्षण पर भी प्रस्तुति के माध्यम से विस्तृत चर्चा की जाएगी।
मुख्य वक्ता के बतौर डॉ० ए. वेंकटेश्वर राव, उप महाप्रबंधक (राजभाषा), भारतीय खाद्य निगम, नोएडा अपने विस्तृत अनुभव से श्रोताओं को डिजिटल डॉटा संरक्षण के कौशल सिखाएंगे। डॉ० राव मूलतः तेलुगु भाषी हैं और करीब तीस वर्षों से राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में अपनी महती भूमिका निभा रहे हैं। आपने अपने नवोन्मेषी अनुप्रयोगों से भारतीय खाद्य निगम में राजभाषा हिंदी को डिजिटल स्वरूप प्रदान किया है। अभी हाल ही में राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय द्वारा अपने पचास वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में ‘राजभाषा स्वर्ण जयंती समारोह’ के अंतर्गत अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित अनेकों प्रतियोगिताओं में से एक ‘लघु फिल्म निर्माण प्रतियोगिता’ में आपको प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कार्यशाला के सह-संयोजक एवं संचालक के रूप में श्री उमेश कुमार प्रजापति ‘अलख’, अनुवाद अधिकारी और डॉ० अनुपमा कपूर, प्रवक्ता हिंदी, दिल्ली शिक्षा विभाग, नई दिल्ली सत्र का संचालन और प्रतिभागियों से संवाद करेंगे।
यह कार्यशाला ऑनलाइन माध्यम से शाम 6:00 बजे (भारतीय समयानुसार) आयोजित की जाएगी। गूगल मीट के माध्यम से कार्यशाला से जुड़ने का लिंक: https://meet.google.com/art-tauu-pmo
यह आयोजन स्वयम् (SWAYAM MOOC) पहल के अंतर्गत अब तक आयोजित 32 सफल राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कार्यशालाओं की श्रृंखला में अगला कदम है, जिसका उद्देश्य देश भर के विद्यार्थियों/ अध्येताओं/ भाषा चिंतकों/ विद्वानों को डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण और प्रौद्योगिकीय शिक्षा उपलब्ध कराना है। अधिक जानकारी हेतु पांडिच्चेरी विश्वविद्यालय की आधिकारिक बेवसाइट पर इस लिंक: www.pondiuni.edu.in के माध्यम से देखा जा सकता है। कार्यशाला में भागीदारी के लिए निःशुल्क पंजीकरण लिंक: https://t.ly/LnFNS
पांडिच्चेरी विश्वविद्यालय का हिंदी विभाग, स्वयम् बृहद् मुक्त ऑनलाइन पाठ्यक्रम (SWAYAM MOOC) के माध्यम से भाषा-प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में शिक्षा और जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। केवल जनवरी 2025 सत्र में ही 1500 से अधिक पंजीकरण यह दर्शाता है कि यह हिंदी-माध्यम पाठ्यक्रम राष्ट्रीय स्तर के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुका है। पाठ्यक्रम लिंक (SWAYAM): https://t.ly/nlvb
इस कार्यशाला के संयोजक डॉ० सी. जय शंकर बाबु ने इस ज्ञान महायज्ञ का लाभ उठाने के लिए सभी को सादर आमंत्रित किया है।