“हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया

 

 

 

 

नजीबाबाद। शासन के आदेशानुसार “हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 12 अगस्त 2025 को साहू जैन महाविद्यालय, नजीबाबाद में देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता को प्रोत्साहित करने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्र एवं छात्रा इकाई, रेंजर-रोवर्स, एनसीसी तथा महाविद्यालय के अन्य छात्र छात्राओं ने बढचढ़ कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. बी.एस. तोमर ने छात्र छात्राओं को झंडा वितरण करके की तथा उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और गैर शिक्षक कर्मचारियों को अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित किया।
इसके उपरांत तिरंगा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति से ओत-प्रोत नारों के साथ नगर भ्रमण किया और आमजनों को राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान एवं उसके महत्व के बारे में अवगत कराया।
रैली के पश्चात महाविद्यालय में निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय “ स्वतंत्रता का महत्व और हमारा योगदान” जिसमे छात्र-छात्राओं ने अपने प्रभाव शाली लेखन के माध्यम से तिरंगे के प्रति अपनी भावनाओं और विचारों को प्रस्तुत किया। जिसमें इतिक्षा, वंश सिंघल एवं आशीष कुमार ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके पश्चात् महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच में चित्रकला एवं देश भक्ति नारा लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसका विषय “आजादी के रंग “रखा गया जिसमे प्रतिभागियों ने तिरंगे की भावना, स्वतंत्रता संग्राम के प्रेरणादायक प्रसंग तथा देश के उज्ज्वल भविष्य की झलक अपने चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत की। निर्णायक मंडल ने रचनात्मकता, विषय की अभिव्यक्ति एवं रंगों के सुंदर संयोजन के आधार पर श्रेष्ठ चित्रों का चयन किया। जिसमें अदब प्रवीन, बी.ए. प्रथम सेम. की छात्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि अलीशा नाज, बी.ए. प्रथम सेम. की छात्रा ने द्वितीय स्थान तथा अंजलि राज एवं दामिनी ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य महोदय ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि हमारे देश की आत्मा, गौरव और बलिदान का प्रतीक है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि इस अभियान को जन-जन तक पहुँचाएँ और राष्ट्रप्रेम की भावना को प्रबल बनाएँ। इन सभी कार्यक्रमों में महाविद्यालय के सम्मानित शिक्षकगण प्रो. रीना, प्रो. गुरुप्रीत सिंह, डॉ. दीपक त्रिपाठी, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. सूर्यकांत भारती, डॉ. मोनिका सागर, डॉ. अनिल कुमार राजपूत, डॉ. जयेश कुमार, डॉ. पवन कुमार, डॉ. शिवम राय, डॉ. विकास यादव, डॉ. अनुराग सिंह, डॉ. उमेश कुमार, डॉ. मुकेश कुमार, डॉ. सरोज बाई,डॉ. अनुराज, डॉ. राशी दीक्षित आदि ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को उत्कृष्ट बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

News

पांडिच्चेरी विश्वविद्यालय में भारतीय ज्ञान प्रणाली व्याख्यान शृंखला के अंतर्गत ‘भारतीय शब्द यात्रा’ पर व्याख्यानमाला

    ‘भारतीय ज्ञान परंपरा’ (Indian Knowledge System) पर विश्वज्ञानपीठ, प्रयागराज के सहयोग से ‘भारतीय शब्द यात्रा’ पर नई अंतरराष्ट्रीय व्याख्यान शृंखला तहत प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार ऑनलाइन गूगल मीट पर आयोजित प्रतिष्ठित भाषाविद् आचार्य त्रिभुवननाथ शुक्ल जी का दूसरा व्याख्यान दिनांक 30 अगस्त 2025 को सायं 6.00 बजे आयोजित होगा । आचार्य त्रिभुवननाथ […]

Read More
News

हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया आर्यंस कॉन्वेंट एकेडमी नजीबाबाद में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व

  नजीबाबाद। आर्यंस कॉन्वेंट एकेडमी नजीबाबाद में कृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व बड़े हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चे राधा कृष्ण की वेशभूषा में विद्यालय में आए उन्होंने अनेक गतिविधि कीं। जैसे एकल नृत्य ,समूह नृत्य , मां यशोदा और कृष्णा से जुड़ी झांकी भी इस अवसर पर […]

Read More
News

यह समावेश का काल है जिसमें भारतीय भाषाओं के बीच सामंजस्य स्थापित करना होगा : निगम

  नजीबाबाद। समावेशी साहित्य संस्थान के तत्वावधान में ‘समावेशी साहित्य की सारगर्भिता’ विषय पर एक आभासी संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता डाॅ. अखिलेश निगम ‘अखिल’ प्रसिद्ध साहित्यकार एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक, उत्तर प्रदेश पुलिस ने की और संचालन श्री उमेश कुमार प्रजापति ‘अलख’ अनुवाद अधिकारी ने किया। कार्यक्रम का प्रारंभ पत्रकार, साहित्यकार, संपादक एवं […]

Read More