
नजीबाबाद । “ओपन डोर”प्रकाशन समूह कार्यालय पर हिंदी दिवस के अवसर पर एक साहित्यिक समाआरोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित सुधीर कुमार राणा ने और संचालन अमन कुमार ने किया।
हिंदी दिवस के अवसर पर धामपुर से पधारे साहित्यकार व शिक्षक डॉ अनिल शर्मा “अनिल”, और गीतकार नरेंद्रजीत “अनाम” मुख्य अतिथि रहे। जबकि डाइट चांदपुर से प्रवक्ता निशा रानी विशिष्ट अतिथि रहीं।
अनिल शर्मा अनिल ने कहा कि हिंदी बहुत तेज़ी से बढ़ रही है, हिंदी का भविष्य उज्ज्वल है। नरेंद्रजीत अनाम ने कहा कि हम सब का कर्तव्य है कि हिंदी को विस्तार देने के लिए पूर्ण सहयोग करें और बिना झिझक हिंदी में बात करें।
मुख्य वक्ता ताहिर महमूद ने कहा कि हिंदी बहुत प्यारी भाषा है, इसमें जो लिखा जाता है वही पढ़ा और बोला जाता है।
कार्यक्रम के अध्यक्ष सुधीर कुमार राणा ने ओपन डोर के संपादक अमन कुमार त्यागी को पैन देकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर अनिल शर्मा अनिल, नरेंद्रजीत अनाम, सुधीर कुमार, अमित त्यागी, संदीप कुमार, विनोद भगत, ताहिर महमूद को “ओपन डोर” प्रकाशन समूह के प्रधान संपादक अमन कुमार ने सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मंजू त्यागी, अक्षि त्यागी, तन्मय त्यागी, डोली, राधा आदि की उपस्थिति रही।