हम छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं – शिवा शुक्ला
पुवायां शाहजहांपुर मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण संगठन भारत के तत्वाधान में हाई स्कूल एवं इंटर में प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेधावी छात्र सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण संगठन के प्रदेश महासचिव सुबोध कुमार सिंह यादव ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और विचार व्यक्त करते हुए कहा संगठन समाज सेवा के लिए समर्पित है शिक्षा क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों को संगठन द्वारा सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया है।
नगर के हाॅली चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल में आयोजित छात्र सम्मान कार्यक्रम जिसमें पुवायाँ इंटर कॉलेज पुवायाँ, स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज, प्रेमचंद स्मारक इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, रानी लक्ष्मी बाई इंटर कॉलेज एवं जनकल्याण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रथम एवं द्वितीय छात्र छात्राओं को मेधावी सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया गया।
जिनमें पुवायां इंटर कॉलेज पुवायाँ से इंटरमीडिएट में अनस खान, श्रष्ष्टि शर्मा और हाई स्कूल में ध्रुव राठौर प्रथम, अमन कुमार द्वितीय, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज हाई स्कूल में शशांक मिश्र प्रथम, शुभम कुमार व उदित नारायण द्वितीय, स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज से हाई स्कूल में अमित कुमार प्रथम, अखिलेश कुमार द्वितीय, रानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज से इंटर में शीतल सिंह चौहान द्वितीय, हाई स्कूल में रेणु देवी प्रथम, रिंकी देवी द्वितीय को मुख्य अतिथि सुबोध यादव और महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रीता रानी गुप्ता एडवोकेट ने सभी छात्र छात्राओं को सम्मान पत्र एवं मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री शिवा शुक्ला, राष्ट्रीय मंत्री उमेश कुमार शर्मा, महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष कल्पना गुप्ता, जिला प्रभारी विशाल त्रिवेद, युवा मोर्चा के जिला महामंत्री निवास यादव, पुनीत शर्मा सीटू, राजीव कुमार राजे, स्कूल प्रबंधक राजीव शर्मा, आदेश दीक्षित व श्रेयांश गुप्ता आदि अनेक लोग मौजूद रहे।
मंच संचालन एवं आभार ज्ञापित जिला अध्यक्ष विजय तन्हा ने किया।