डिजिटल डेस्क। विश्व की सबसे प्रचीनतम भाषाओं में से एक हिंदी है। 14 सितंबर साल 1949 को हिंदी को राजभाषा चुना गया और 14 सितंबर साल 1953 में पहली बार विश्व हिंदी दिवस मनाया गया। तब से लेकर आज तक हर वर्ष 14 सितंबर को देश में हिंदी दिवस मनाया जाता है। आज भले ही पूरे समाज में विदेशी भाषा अंग्रेजी का चलन बढ़ गया है। लेकिन आज भी करोड़ों लोग हिन्दी भाषा को अपनी पहली भाषा के रुप में मानते हैं। अगर आपकी हिंदी भाषा पर अच्छी पकड़ है तो आप इन फिल्ड्स में अपना एक शानदार करियर बना सकते हैं-
शिक्षक के रुप में
आज पूरे देश में बहुत कम ही ऐसे शिक्षक बचे हैं, जिनकी हिंदी भाषा में पकड़ बेहद शानदार हो। इसलिए अगर आपकी हिंदी भाषा पर अच्छी पकड़ हो तो आप एक सफल टीचर और प्रोफेसर के रुप में करियर बना सकते है। देश में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों, कॉलेजो में हिंदी शिक्षक और प्रोफेसर्स की काफी मांग है। जिनकी सैलरी लाखों में होती है।
कंटेट राइटर और एडिटर
जब से डिजिटल मीडिया ने दुनिया भर में अपने पैर पसारे है। तब से अच्छे कंटेट राइटर और एडिटर की मांग बढ़ी है। खासकर उन राइटर और एडिटर्स की जिनकी हिंदी भाषा पर अच्छी पकड़ हो। इसमें आप किसी भी मीडिया संस्थान में काम कर सकते है और एक अच्छी-खासी सैलरी पा सकते हैं।
जर्नलिस्ट बन संवारे करियर
देश का तीसरा स्तंभ पत्रकारिता में भी आप अपना एक शानदार करियर बना सकते हैं। इस फिल्ड में सबसे जरुरी आपकी भाषा पर पकड़ होती है, भाषा पर अच्छी पकड़ होने पर आप एक सफल पत्रकार बन सकते हैं।
ट्रांसलेटर के तौर पर
आज-कल दुनिया में कई ऐसे बड़े लोग और कंपनियां हैं जो दूसरे देश की भाषा को समझने के लिए लाखों की सैलरी देकर एक ट्रांसलेटर को रखते हैं। इसके लिए हिंदी के साथ-साथ अन्य भाषाओं में भी पकड़ रखना जरुरी है। एक ट्रांसलेटर के तौर पर आप एक अच्छा करियर बना सकते हैं।
एक लेखक के तौर पर
अगर किसी भी भाषा पर आपकी पकड़ अच्छी हैं तो आप एक अच्छे लेखक बन सकते हैं। इसी तरह अगर आपकी हिंदी भाषा अच्छी है तो आप एक हिंदी लेखक के रुप में अपना करियर बना सकते हैं। जो आपको अपनी अलग पहचान बनाने में मदद करेगी।