विभाग बिजनौर की सांस्कृतिक एवं बौद्धिक प्रतियोगिताओं का आयोजन निर्मला गोकुल सिंह यादव सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कोटद्वार मार्ग नजीबाबाद में हुआ।
इन प्रतियोगिताओं में विद्या भारती के 12 इंटर कॉलेजों में से 11 ने प्रतिभाग किया।
उद्घाटन सत्र में विद्या भारती के जिला प्रमुख एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग शारीरिक प्रमुख श्रीमान ललित जी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन किया। साथ में विद्यालय के प्रबंधक श्रीमान पंकज अग्रवाल जी, कोषाध्यक्ष श्री कपिल गर्ग जी, सम्मानित सदस्य श्री हेमंत अग्रवाल जी, तथा निर्णायक मंडल के सम्मानित सदस्य प्रधानाध्यापक श्रीमान सुधीर कुमार जी(माननीय राज्यपाल द्वारा शिक्षक पुरस्कार प्राप्त), प्रधानाध्यापक श्री कृष्ण औतार वर्मा जी, लेखक एवं पत्रकार श्री अमन कुमार त्यागी जी, प्रवक्ता श्री जयपाल सिंह आर्य जी, विद्या भारती के पूर्व छात्र इंजीनियर सिंचाई विभाग श्री गौरव कुमार जी, प्रवक्ता रिटायर्ड श्री टीकम सिंह जी, कवि लेखक एवं रिटायर्ड शिक्षक श्री इंद्रदेव भारती जी , कवित्री श्रीमती डॉक्टर मंजू जौहरी जी , सामाजिक कार्यकर्ता श्री अजय जोहरी जी एवं विद्या भारती के प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह जी, श्री वीर सिंह जी, श्रीमान रोहतास जी, श्री प्रकाश वीर सिंह जी, श्री पूरन सिंह जी, श्री अशोक कुमार आर्य जी, श्री परवेन्दर सिंह जी, बृजपाल सिंह इत्यादि ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष पुष्पार्चन किया।
उद्घाटन सत्र के बाद विद्यालय के उपाध्यक्ष श्रीमान पूरन सिंह भंडारी जी संपूर्ण समय विद्यालय में उपस्थित रहे।
उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए। सांस्कृतिक एवं बौद्धिक प्रतियोगिताएं क्यों जरूरी है पर प्रकाश डालते हुए विद्या भारती के जिला प्रमुख श्रीमान ललित जी ने हम सभी का मार्गदर्शन किया।
विद्यालय के प्रबंधक श्रीमान पंकज अग्रवाल जी ने भी हम सभी का मार्गदर्शन किया और आगंतुक विद्यालयों के भैया बहनों को प्रतियोगिता में सफलता के लिए आशीष वचन प्रदान किये ।।
इसके बाद निर्णायक बंधुओं द्वारा सांस्कृतिक एवं बौद्धिक प्रश्न मंच तरुण वर्ग, किशोर वर्ग, बाल वर्ग , तथा इसी प्रकार कला, स्वरचित काव्य पाठ, चौपाई प्रतियोगिता, तात्कालिक भाषण आदि प्रतियोगिताएं विभिन्न स्थानों पर संपन्न हुई।
तरुण वर्ग में
स्वरचित काव्य पाठ में यश भार्गव अफजलगढ़ प्रथम स्थान तथा इकरा से एक कोटद्वार मार्ग नजीबाबाद ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया
तात्कालिक भाषण में भैया देव कुमार धामपुर प्रथम तथा बहन हिमांशी नूरपुर देते रहे तृतीय स्थान पर भैया अंकित तिवारी कोटद्वार मार्ग नजीबाबाद रहे।
सांस्कृतिक एवं बौद्धिक प्रश्न मंच में सरस्वती विद्या मंदिर धामपुर की टीम प्रथम तथा सरस्वती विद्या मंदिर नूरपुर की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
किशोर वर्ग में
स्वरचित काव्य पाठ में शिवांश राज अफजलगढ़ प्रथम तथा छाया उपाध्याय नूरपुर द्वितीय रही।
तात्कालिक भाषण में कुंवारिया अफजलगढ़ प्रथम तथा भैया अनूप कुमार किरतपुर द्वितीय रहे।
सांस्कृतिक एवं बौद्धिक प्रश्न मंच में सरस्वती विद्या मंदिर धामपुर की टीम प्रथम तथा सरस्वती विद्या मंदिर किरतपुर की टीम द्वितीय रही।
बाल वर्ग में
गीत में आदित्य वर्मा धामपुर फास्ट तथा अभिनंदन यादव अफजलगढ़ द्वितीय रहे ।
कथाकथन में दीक्षित सैनी नहटौर प्रथम तथा मनश्वी नूरपुर द्वितीय रही।
कला में भैया लव कुमार जैतरा प्रथम तथा बहन संजना कोटद्वार मार्ग नजीबाबाद सेकंड रही।
अंत्याक्षरी में सरस्वती विद्या मंदिर हलदौर प्रथम तथा जैतरा सरस्वती विद्या मंदिर द्वितीय रहे।
सांस्कृतिक एवं बौद्धिक प्रश्न मंच में सरस्वती विद्या मंदिर नूरपुर प्रथम तथा सरस्वती विद्या मंदिर हलदौर द्वितीय स्थान पर रहे।
समापन सत्र में सभी स्थान प्राप्त भैया बहनों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया तथा निर्णायक मंडल एवं समस्त प्रधानाचार्य तथा सभी आचार्य को विद्यालय प्रबंध तंत्र की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।