61वीं राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण

तमिलनाडु की ऐतिहासिक विजय

चेन्नै : दिसंबर, 2023।

रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा चेंगलपट जिले में स्थित तमिलनाडु फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स युनिवर्सिटी में 18 दिसंबर, 2023 से 22 दिसंबर, 2023 तक आयोजित 61वीं राष्ट्रीय स्केटिंग चैंपियनशिप स्पर्धा में तमिलनाडु की जूनियर वर्ग की खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीतकर तमिलनाडु के स्केटिंग के इतिहास में अपना नाम दर्ज किया।

याद रहे कि रोलर डर्बी की शुरूआत भारत में 2018 में आर एस एफ आई की ओर से हुई। इन छह वर्षों में पहली बार तमिलनाडु की खिलाडियों ने असाधारण प्रतिभा दिखाकर स्वर्ण पदक जीता। इस टीम में आरुषि चौरसिया, वुल्ली श्रीसाहिती, मृदुला पी ए, जे मोहित्रा, हंसुजा, कार्तिका एम, परिणीता बी, हरिणी के एम और वी हेमनित्याश्री सम्मिलित हैं। इस टीम की कप्तान है सागिनी और वाइस कप्तान है गान्याश्री विजयकुमार।

टीम कोच श्रीमती किरण चौरसिया, टीम मैनेजर श्रीमती उषा और स्केटिंग किड्स एसोसिएशन के निदेशक श्री विजय ने खिलाडियों को प्रोत्साहित किया और शुभकामनाएँ दीं। ◆

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

News

दीपावली के फायकू के मुखपृष्ठ का विमोचन

    धामपुर। फायकू संकलन, दीपावली के फायकू का मुखपृष्ठ जारी करते हुए फायकू के प्रवर्तक मुख्य अतिथि अमन त्यागी ने कहा कि फायकू कम शब्दों में अपनी बात कहने का सशक्त माध्यम है। सुधा स्वर भारती के मुख्य बाजार स्थित कार्यालय पर सम्पन्न कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे दिनेश चंद अग्रवाल नवीन ने कहा […]

Read More
News

बैंगलोर के नामचीन कवि कवयित्रियों का साहित्यिक समागम

जीनाचाहताहूंमरनेकेबाद फाउंडेशनएकभारत के तत्वावधान में उच्चस्तरीय कविगोष्ठी हुई। ऐसा सुंदर साहित्य समागम विरले ही देखने को मिलता है। इस काव्य यज्ञ में आहुति दे रहे थे – बैंगलोर के मशहूर शायर श्री प्रेम तन्मय, श्री कमल राजपूत, श्रीमती इंदु झुनझुनवाला, श्रीमती सुचित्रा कौल मिश्रा, श्री जगमोहन मिश्रा, श्रीमती ऊषा श्रीवास्तव, श्री श्रीवास्तव, श्री नंदलाल सारस्वत, […]

Read More
News

दि ग्राम टुडे के समूह सम्पादक डाॅ.शिवेश्वर दत्त पाण्डेय को मिला विद्या वाचस्पति मानद सम्मान

  रुड़की। दि ग्राम टुडे प्रकाशन समूह के समूह सम्पादक एवं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तराखंड के प्रदेश संयोजक डाॅ.शिवेश्वर दत्त पाण्डेय को विद्या वाचस्पति मानद सम्मान से विभूषित किया गया है। नवोदय वैश्विक प्रज्ञान साहित्यिक मंच के छठे वार्षिकोत्सव में मंच के संरक्षक डाॅ. वाई.एस पाण्डेय ने दि ग्राम टुडे के समूह सम्पादक एवं ग्रामीण […]

Read More