
(१)
मैं वही नारी हूँ
रहती जो समर्पित
तुम्हारे लिए।
(२)
नारी का साथ है
ईश का वरदान
तुम्हारे लिए।
(३)
नारी बहन बेटी बन
सजाती है संसार
तुम्हारे लिए।
(४)
नारी की शक्ति से
सँवरता है घर
तुम्हारे लिए।
(५)
भूलो मत आई है
छोड़ मैया बाबुल
तुम्हारे लिए।
(६)
नारी तुम शक्ति हो
हम करते पूजा
तुम्हारे लिए।
(७)
नारी, ईश्वर ने रचा
ये सुन्दर संसार
तुम्हारे लिए।
(८)
सूना,विरस है जग
नारी के बिना
तुम्हारे लिए।
डॉ वीना गर्ग
मुजफ्फरनगर।