
सकरी (दरभंगा )।श्री बटेंद्र मोहन मिश्र ( बेहटा निवासी )अवकाश प्राप्त शिक्षक की धर्मपत्नी सुनीता मिश्रा का देहावसान अपने ससुराल बेहटा में गत दिनों में हो गया ।इनकी उम्र 80 वर्ष थी ।आप एक धर्म परायण महिला थी ।कुछ दिनों से बीमार थी। मुखाग्नि ज्येष्ठ पुत्र श्री खगेंद्र मोहन मिश्र ने पैतृक श्मशान स्थान ,सकरी में दी।आप चार पुत्री ,दो पुत्र ,पोता ,पोती,नाती,नातिन से भरा पूरा परिवार छोड़कर चली गई ।
प्रस्तुति _दुर्गेश मोहन
बिहटा ,पटना (बिहार)