जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कांठ, मुरादाबाद में एडुस्टफ़ कार्यशाला संपन्न

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कांठ, मुरादाबाद में एडुस्टफ (शिक्षकों का स्व प्रेरित समूह) “स्पन्दन” मण्डल स्तरीय कार्यशाला का सफल आयोजन हुआ। जिसमें मुरादाबाद मण्डल के समस्त जनपदों के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।कार्यशाला में श्री अजीत कुमार (जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी), श्री बुद्ध प्रिय सिंह (मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक) व श्री डॉ. ओम प्रकाश गुप्त (उप शिक्षा निदेशक / प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कांठ, मुरादाबाद) मुख्य अतिथि रहे।

एडुस्टफ ऊर्जावान व स्फूर्तवान शिक्षकों का स्व प्रेरित समूह है। समूह संस्थापक श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव जी के नेतृत्व में एडुस्टफ द्वारा संचालित कार्यक्रम –
–शिक्षा से संस्कार तक
–रि स्टाइलिंग दा क्रिएटिविटी
–आज़ादी का अमृत महोत्सव
–महान व्यक्तित्व श्रृंखला
–प्रार्थना श्रृंखला
–किड्स एक्सप्रेस
–संगीत श्रृंखला
–विशेष दिवस पोस्टर
– पपेट शो
–तस्मै श्री गुरवे नमः श्रृंखला
–शक्ति संवाद लाइव श्रृंखला
–फेसबुक लाइव श्रृंखला
–निशुल्क समर कैंप श्रृंखला
–प्रतियोगिताएं/वेबीनार/सेमिनार
–क्षमता संवर्धन
–कार्यशालाएं
–कक्षा शिक्षण श्रृंखला
–एन.एम.एम.एस श्रृंखला
–एम.सी.क्यू .श्रृंखला
–वंदतु संस्कृतम्
–स्पीक इंग्लिश
–बाल दरबार
–बाल कहानी
– बाल कविता
–पत्रिका
–शिक्षक सम्मान

इन सभी कार्यक्रमों के विषय में कार्यशाला में विस्तार से संदीप कुमार शर्मा (जनपद एडमिन बिजनौर) द्वारा चर्चा की गई। शिक्षकों ने विद्यालय में अपने द्वारा किए जा रहे नवाचारों को PPP के माध्यम से प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में प्रवक्ता डायट कांठ, मुरादाबाद, एस.आर.जी., ए.आर.पी.एवं मुरादाबाद मंडल के शिक्षक / शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। सभी प्रतिभागी शिक्षक / शिक्षिकाओं को मुख्य अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

बिजनौर से संदीप कुमार शर्मा, रश्मि शर्मा, तरुण प्रताप, एहतेशाम अहमद, मनीषा त्यागी, कमलनी अग्रवाल, सविता चौहान, मिनाक्षी चौधरी, राजबाला, अनिता राजपूत, प्रदीप चौहान, सोनदेव सिंह, शैलजा अग्रवाल,दीपशिखा राजपूत,उदिता सिसौदिया, माह ए मुनीर, शिखा राजपूत, पूजा रानी, प्रतिभा सिंह , पूजा गुप्ता, भुवनेश मैम, रेनू यादव, इन्दु भारती, बिजेंद्र बिश्नोई, अक्षय कुमार, वीरेंद्र, सीमा देवी, सैय्यद आफ़ाक हुसैन सर आदि शिक्षक/ शिक्षिकाओं ने कार्यशाला में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का सफल संचालन योगिता मैम जनपद एडमिन एडुस्टफ मुरादाबाद द्वारा किया गया।
टीम एडुस्टफ़ , बिजनौर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

News

पांडिच्चेरी विश्वविद्यालय में भारतीय ज्ञान प्रणाली व्याख्यान शृंखला के अंतर्गत ‘भारतीय शब्द यात्रा’ पर व्याख्यानमाला

    ‘भारतीय ज्ञान परंपरा’ (Indian Knowledge System) पर विश्वज्ञानपीठ, प्रयागराज के सहयोग से ‘भारतीय शब्द यात्रा’ पर नई अंतरराष्ट्रीय व्याख्यान शृंखला तहत प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार ऑनलाइन गूगल मीट पर आयोजित प्रतिष्ठित भाषाविद् आचार्य त्रिभुवननाथ शुक्ल जी का दूसरा व्याख्यान दिनांक 30 अगस्त 2025 को सायं 6.00 बजे आयोजित होगा । आचार्य त्रिभुवननाथ […]

Read More
News

हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया आर्यंस कॉन्वेंट एकेडमी नजीबाबाद में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व

  नजीबाबाद। आर्यंस कॉन्वेंट एकेडमी नजीबाबाद में कृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व बड़े हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चे राधा कृष्ण की वेशभूषा में विद्यालय में आए उन्होंने अनेक गतिविधि कीं। जैसे एकल नृत्य ,समूह नृत्य , मां यशोदा और कृष्णा से जुड़ी झांकी भी इस अवसर पर […]

Read More
News

यह समावेश का काल है जिसमें भारतीय भाषाओं के बीच सामंजस्य स्थापित करना होगा : निगम

  नजीबाबाद। समावेशी साहित्य संस्थान के तत्वावधान में ‘समावेशी साहित्य की सारगर्भिता’ विषय पर एक आभासी संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता डाॅ. अखिलेश निगम ‘अखिल’ प्रसिद्ध साहित्यकार एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक, उत्तर प्रदेश पुलिस ने की और संचालन श्री उमेश कुमार प्रजापति ‘अलख’ अनुवाद अधिकारी ने किया। कार्यक्रम का प्रारंभ पत्रकार, साहित्यकार, संपादक एवं […]

Read More