स्टार्क, मार्श, स्टॉयनिस चोटों के कारण भारत दौरे पर नहीं जाएंगे

 

डिजिटल डेस्क, मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलिया के तीन प्रमुख खिलाड़ी मिशेल स्टार्क, मिशेल मार्श और मार्कस स्टॉयनिस चोटों के कारण भारत दौरे में टी20 सीरीज नहीं खेल पाएंगे। ओपनर डेविड वार्नर को इस दौरे से पहले ही विश्राम दिया गया है और अब स्टार्क (घुटने), मार्श (टखने) और स्टॉयनिस(बगल में खिंचाव) भारत के इस छोटे दौरे से बाहर हो गए हैं।

क्रिकेटडॉटकॉमडॉटएयू की एक रिपोर्ट के अनुसार नाथन एलिस, आलराउंडर डेनियल सैम्स और शान एबोट को इन चोटिल खिलाड़ियों की जगह भारत दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया है। इस दौरे में तीन मैच 20, 23 और 25 सितम्बर को क्रमश: मोहाली, नागपुर और हैदराबाद में खेले जाएंगे।

रिपोर्ट में कहा गया है कि तीनों खिलाड़ियों की चोटें हल्की हैं लेकिन इस दौरे में भारत में छह दिनों में तीन शहरों की यात्रा करनी है इसलिए ऑस्ट्रेलिया 22 अक्टूबर से अपनी जमीन पर होने वाले टी20 विश्व कप को लेकर सावधानी बरत रहा है।

भारत के खिलाफ तीन टी20 खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया टी20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरूआत करने से पहले वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड से घर में टी20 सीरीज खेलेगा। आरोन फिंच की टीम गुरूवार तड़के भारत के लिए उड़ान भरेगी और पहला मैच मोहाली में 20 सितम्बर को खेलेगी।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ opendoornews.in की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sports

श्रीलंका व पाकिस्तान के बीच एशिया कप फाइनल मुकाबले के बाद सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही ये मिस्ट्री गर्ल, फैन्स हुए दीवाने

  डिजिटल डेस्क। दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें बीते रविवार को एशिया कप फाइनल मुकाबले पर थी। श्रीलंका व पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थीं। इस मैच का आनंद लेने के लिए बहुत से क्रिकेट प्रेमी भी मैदान पर पहुंचे थे। फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने जीत दर्ज की थी। जिसमें श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रनों से […]

Read More
Sports

पेप गार्डियोला बोले, जॉन स्टोन्स डॉर्टमुंड का सामना करने के लिए फिट

  डिजिटल डेस्क। डॉर्टमुंड के खिलाफ होने वाले चैंपियंस लीग मैचों से पहले मैनचेस्टर सिटी को बड़ी राहत मिली है, क्योंकि जॉन स्टोन्स मंगलवार को प्रशिक्षण पर लौट आए हैं और डॉर्टमुंड के खिलाफ खेलने के लिए तैयार हैं। पेप गार्डियोला की टीम ने 14 सितंबर को चैंपियंस लीग अभियान के मैच डे 2 डॉर्टमुंड […]

Read More
Sports

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपनी पहचान खो दी है

  डिजिटल डेस्क। केन विलियम्सन की टीम के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने के एक साल बाद न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर क्रैग कमिंग ने कड़ा बयान जारी करते हुए कहा है कि न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपनी पहचान खो दी है। भारत के खिलाफ पिछले वर्ष इंग्लैंड में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की ऐतिहासिक खिताबी जीत […]

Read More