श्रीलंका व पाकिस्तान के बीच एशिया कप फाइनल मुकाबले के बाद सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही ये मिस्ट्री गर्ल, फैन्स हुए दीवाने

 

डिजिटल डेस्क। दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें बीते रविवार को एशिया कप फाइनल मुकाबले पर थी। श्रीलंका व पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थीं। इस मैच का आनंद लेने के लिए बहुत से क्रिकेट प्रेमी भी मैदान पर पहुंचे थे। फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने जीत दर्ज की थी। जिसमें श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रनों से हरा दिया था। लेकिन कुछ दिन बाद एक पाकिस्तानी मिस्ट्री गर्ल की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

फैन्स उस वीडियो को देखकर खूबसूरत गर्ल पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। दरअसल, मैच के बाद कैमरे में मिस्ट्री गर्ल कैद हो गई थी। अब इस लड़की का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पाकिस्तानी महिला फैन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। यही नहीं एक भारतीय फैन ने ट्वीटर पर लिखा कि ‘फाइनल मैच देखने का यही इकलौता कारण थी।’ गौरतलब है कि जिस समय यह किल्प चलाया गया तब श्रीलंकाई पारी चल रही थी। उस समय श्रीलंका टीम का स्कोर 40 रनों पर तीन विकेट था।

वायरल क्लिप वीडियो में महिला फैन का रिएक्शन बहुत ज्यादा क्यूट था। इस वजह से सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई हैं। वहीं मैच की बात करें तो श्रीलंकाई टीम की शुरुआत काफी खराब रही थी। एक समय मैच में ऐसा था जब श्रीलंका ने मात्र 58 रन बनाकर 5 विकेट खो चुकी थी। लेकिन बाद में वनिंदु हसरंगा और भानुका राजपक्षे ने पाकिस्तान के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम को वापसी दिलाई।

श्रीलंका टीम ने 20 ओवर में 170 रन बनाए, जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 20 ओवर में 147 रनों पर ढेर हो गई। टूर्नामेंट में शानदार प्रर्दशन करने के लिए वनिंदु हसरंगा को मैन ऑफ द सीरीज वहीं फाइनल मुकाबले में मैच जिताऊ परफॉरमेंस करने वाले भानुका को मैन ऑफ द मैच चुना गया था। एशिया कप मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तान की खूबसूरत गर्ल ने सोशल मीडिया पर पारा बढ़ा दिया है। फैन्स उसकी खूबसूरती के दीवाने हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sports

पेप गार्डियोला बोले, जॉन स्टोन्स डॉर्टमुंड का सामना करने के लिए फिट

  डिजिटल डेस्क। डॉर्टमुंड के खिलाफ होने वाले चैंपियंस लीग मैचों से पहले मैनचेस्टर सिटी को बड़ी राहत मिली है, क्योंकि जॉन स्टोन्स मंगलवार को प्रशिक्षण पर लौट आए हैं और डॉर्टमुंड के खिलाफ खेलने के लिए तैयार हैं। पेप गार्डियोला की टीम ने 14 सितंबर को चैंपियंस लीग अभियान के मैच डे 2 डॉर्टमुंड […]

Read More
Sports

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपनी पहचान खो दी है

  डिजिटल डेस्क। केन विलियम्सन की टीम के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने के एक साल बाद न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर क्रैग कमिंग ने कड़ा बयान जारी करते हुए कहा है कि न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपनी पहचान खो दी है। भारत के खिलाफ पिछले वर्ष इंग्लैंड में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की ऐतिहासिक खिताबी जीत […]

Read More
Sports

स्टार्क, मार्श, स्टॉयनिस चोटों के कारण भारत दौरे पर नहीं जाएंगे

  डिजिटल डेस्क, मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलिया के तीन प्रमुख खिलाड़ी मिशेल स्टार्क, मिशेल मार्श और मार्कस स्टॉयनिस चोटों के कारण भारत दौरे में टी20 सीरीज नहीं खेल पाएंगे। ओपनर डेविड वार्नर को इस दौरे से पहले ही विश्राम दिया गया है और अब स्टार्क (घुटने), मार्श (टखने) और स्टॉयनिस(बगल में खिंचाव) भारत के इस छोटे दौरे से बाहर […]

Read More