पत्रकारिता विश्वविद्यालय में हिंदी दिवस पर होगा विशेष व्याख्यान, पूर्व अपर मुख्य सचिव मनोज श्रीवास्तव होंगे मुख्य वक्ता, कुलपति प्रो. केजी सुरेश करेंगे अध्यक्षता

 

डिजिटल डेस्क, भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग द्वारा हिंदी दिवस पर 14 सितंबर को दोपहर 3:30 बजे एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है । “हिंदी हैं हम” थीम पर हिंदी – राजभाषा से लोकभाषा तक विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं प्रमुख वक्ता साहित्यकार एवं पूर्व अपर मुख्य सचिव मनोज श्रीवास्तव होंगे । कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश करेंगे । प्रो. शिवकुमार विवेक इस आयोजन का समन्यव करेंगे ।

सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. आरती सारंग ने बताया कि इस अवसर पर सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रस्तुतियां जिसमें कविता, नाटक, नृत्य एवं कथा वाचन भी विद्यार्थियों द्वारा किया जाएगा । पत्रकारिता विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. राखी तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय के समस्त विभागों के विद्यार्थियों के लिए 13 सितंबर को निबंध, स्लोगन, पोस्टर एवं हिंदी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें विजयी प्रतिभागियों को कार्यक्रम में पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Education

सांस्कृतिक एवं बौद्धिक प्रतियोगिताओं का आयोजन

  विभाग बिजनौर की सांस्कृतिक एवं बौद्धिक प्रतियोगिताओं का आयोजन निर्मला गोकुल सिंह यादव सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कोटद्वार मार्ग नजीबाबाद में हुआ। इन प्रतियोगिताओं में विद्या भारती के 12 इंटर कॉलेजों में से 11 ने प्रतिभाग किया। उद्घाटन सत्र में विद्या भारती के जिला प्रमुख एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग शारीरिक प्रमुख […]

Read More
Education

हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में प्रवासी रचनाकारों से संवाद

  डिटिजल डेस्क। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित प्रवासी भारतीय साहित्य एवं संस्कृति शोध केन्द्र, वनमाली सृजन पीठ, मानविकी एवं उदार कला संकाय का ‘प्रवासी रचनाकारों से संवाद’ का आयोजन किया गया। इस मौके पर बतौर विशिष्ट अतिथि सुश्री मारला ईरमला, वरिष्ठ लेखिका, जर्मनी, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री संतोष चौबे, […]

Read More
Education

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट की तैयारी कैसे करें?

  डिजिटल डेस्क। कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट, जिसे हम CLAT के नाम से भी जानते हैं , यह एक राष्ट्रीय स्तर की कानून प्रवेश परीक्षा है जिसे  कक्षा 12वीं  पास करने के बाद  के बाद छात्र दे सकते हैं  । यह यूजी और पीजी लॉ प्रोग्राम में प्रवेश के लिए एनएलयू के कंसोर्टियम द्वारा हर […]

Read More