परीक्षा में कम अंक के कारण शिक्षक के डांटने पर 9वीं की छात्रा हुई बेहोश

 

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। एक निजी स्कूल में आंतरिक परीक्षा में कम अंक लाने पर एक शिक्षक ने कथित तौर पर 9वीं कक्षा की छात्रा को डांटा, जिसके बाद वह कक्षा में बेहोश हो गई। लड़की के पिता पंकज मिश्रा ने कहा, मेरी बेटी शारीरिक रूप से ठीक थी, जब मैंने उसे उसके स्कूल में छोड़ा था। दोपहर में मुझे स्कूल के अधिकारी का फोन आया, जिसने मुझे बताया कि मेरी बेटी लगातार रो रही है और बोल नहीं पा रही है। जब बेटी की मां उसे लेने के लिए स्कूल गई तो स्कूल पहुंचने पर उसे पता चला कि हमारी बेटी एक शिक्षक द्वारा डांटने और अपमानित होने के बाद वह बेहोश हो गई। बाद में मेरी पत्नी उसे चेकअप के लिए एक निजी अस्पताल ले गई।

लड़की के पिता ने आगे आरोप लगाया कि स्कूल के शिक्षक ने उनकी बेटी को कोई प्राथमिक उपचार नहीं दिया और जब साथी छात्रों ने जोर दिया, तो उसने उसे एक एंटासिड टैबलेट दिया।

वहीं स्कूल के प्रवक्ता ऋषि खन्ना ने कहा, बच्चे ने यूनिट टेस्ट में एक विषय में शून्य अंक हासिल किया था और अपने अंक देखकर घबरा गई। उन्होंने कहा, किसी भी शिक्षक ने उसे कभी नहीं डांटा। वास्तव में, शिक्षकों ने उसे शांत करने की कोशिश की, अत्यंत सावधानी और स्नेह के साथ प्राथमिक उपचार दिया। बाद में उसके माता-पिता को सूचित किया गया और वे उसे घर ले गए।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ opendoornews.in की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Education

सांस्कृतिक एवं बौद्धिक प्रतियोगिताओं का आयोजन

  विभाग बिजनौर की सांस्कृतिक एवं बौद्धिक प्रतियोगिताओं का आयोजन निर्मला गोकुल सिंह यादव सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कोटद्वार मार्ग नजीबाबाद में हुआ। इन प्रतियोगिताओं में विद्या भारती के 12 इंटर कॉलेजों में से 11 ने प्रतिभाग किया। उद्घाटन सत्र में विद्या भारती के जिला प्रमुख एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग शारीरिक प्रमुख […]

Read More
Education

हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में प्रवासी रचनाकारों से संवाद

  डिटिजल डेस्क। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित प्रवासी भारतीय साहित्य एवं संस्कृति शोध केन्द्र, वनमाली सृजन पीठ, मानविकी एवं उदार कला संकाय का ‘प्रवासी रचनाकारों से संवाद’ का आयोजन किया गया। इस मौके पर बतौर विशिष्ट अतिथि सुश्री मारला ईरमला, वरिष्ठ लेखिका, जर्मनी, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री संतोष चौबे, […]

Read More
Education

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट की तैयारी कैसे करें?

  डिजिटल डेस्क। कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट, जिसे हम CLAT के नाम से भी जानते हैं , यह एक राष्ट्रीय स्तर की कानून प्रवेश परीक्षा है जिसे  कक्षा 12वीं  पास करने के बाद  के बाद छात्र दे सकते हैं  । यह यूजी और पीजी लॉ प्रोग्राम में प्रवेश के लिए एनएलयू के कंसोर्टियम द्वारा हर […]

Read More