“स्वतंत्रता सेनानियों की शौर्य गाथाएं” पुस्तक का विमोचन

धामपुर। “स्वतंत्रता सेनानियों की शौर्य गाथाएं” नामक पुस्तक का विमोचन “क्षत्रिय भवन” धामपुर में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि.. श्रीमती क्षमा हेमलता (ब्लॉक प्रमुख), आकाश अग्रवाल, निशा राजपूत प्रवक्ता कला डायट, भारती चौहान, नीरजा सिंह, अनिल शर्मा, राजेश जी रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। तत्पश्चात सरस्वती वन्दना, स्वागत गीत प्रस्तुत किया। पुस्तक के सम्पादक संदीप कुमार शर्मा बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक हैं और वर्तमान में विकास खण्ड कोतवाली में कार्यरत हैं। सह सम्पादक सविता चौहान, रश्मि शर्मा, दीपशिखा राजपूत, प्रतिभा रानी, डा अमित कुमार सभी शिक्षक हैं।

पुस्तक में स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया है। जिसका उद्देश्य है कि भारत देश को आज़ाद कराने के लिए संघर्ष, त्याग समर्पण और बलिदान देने वाले वीरों की शौर्य गाथाएं जन–जन तक पहुंचे। पुस्तक निर्माण कार्य में उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के शिक्षकों के अतिरिक्त अन्य जनपदों के शिक्षकों ने भी सहयोग प्रदान किया है। कार्यक्रम का समापन वन्दे मातरम् गीत के साथ हुआ।पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में अभिषेक भटनागर, रितु, अंजिता रानी, रीना रानी, अनिता राजपूत, शैली शर्मा, स्वाति कौशिक, मोहित कुमार, पूजा रवि, सोनदेव सिंह, डा. चंद्रकला भागीरथी, डा. सुशील कुमार, दिव्यंक प्रताप, शैलजा, सुनील कुमार टॉक , मनीषा त्यागी , अभिषेक भारद्वाज, तरुण प्रताप सिंह, एहतेशाम अहमद आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

https://youtu.be/8oTunIdiuhs?si=Ud1_uUr5e0SS4MnU

 

One thought on ““स्वतंत्रता सेनानियों की शौर्य गाथाएं” पुस्तक का विमोचन”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

News

लोक गायिका शारदा सिन्हा को मिला मरणोपरांत पद्म विभूषण सम्मान

पटना । सुप्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा को संगीत के क्षेत्र में अमूल्य योगदान देने के लिए 2025 का मरणोपरांत पद्म विभूषण सम्मान उनके पुत्र अंशुमान सिंहा ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों ग्रहण किया ।यह आयोजन राष्ट्रपति भवन, दिल्ली में मंगलवार को किया गया। यह भारत के लिए गौरव की बात है। इनकी प्रसिद्धि […]

Read More
News

दीपावली के फायकू के मुखपृष्ठ का विमोचन

    धामपुर। फायकू संकलन, दीपावली के फायकू का मुखपृष्ठ जारी करते हुए फायकू के प्रवर्तक मुख्य अतिथि अमन त्यागी ने कहा कि फायकू कम शब्दों में अपनी बात कहने का सशक्त माध्यम है। सुधा स्वर भारती के मुख्य बाजार स्थित कार्यालय पर सम्पन्न कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे दिनेश चंद अग्रवाल नवीन ने कहा […]

Read More
News

बैंगलोर के नामचीन कवि कवयित्रियों का साहित्यिक समागम

जीनाचाहताहूंमरनेकेबाद फाउंडेशनएकभारत के तत्वावधान में उच्चस्तरीय कविगोष्ठी हुई। ऐसा सुंदर साहित्य समागम विरले ही देखने को मिलता है। इस काव्य यज्ञ में आहुति दे रहे थे – बैंगलोर के मशहूर शायर श्री प्रेम तन्मय, श्री कमल राजपूत, श्रीमती इंदु झुनझुनवाला, श्रीमती सुचित्रा कौल मिश्रा, श्री जगमोहन मिश्रा, श्रीमती ऊषा श्रीवास्तव, श्री श्रीवास्तव, श्री नंदलाल सारस्वत, […]

Read More