“स्वतंत्रता सेनानियों की शौर्य गाथाएं” पुस्तक का विमोचन

धामपुर। “स्वतंत्रता सेनानियों की शौर्य गाथाएं” नामक पुस्तक का विमोचन “क्षत्रिय भवन” धामपुर में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि.. श्रीमती क्षमा हेमलता (ब्लॉक प्रमुख), आकाश अग्रवाल, निशा राजपूत प्रवक्ता कला डायट, भारती चौहान, नीरजा सिंह, अनिल शर्मा, राजेश जी रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। तत्पश्चात सरस्वती वन्दना, स्वागत गीत प्रस्तुत किया। पुस्तक के सम्पादक संदीप कुमार शर्मा बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक हैं और वर्तमान में विकास खण्ड कोतवाली में कार्यरत हैं। सह सम्पादक सविता चौहान, रश्मि शर्मा, दीपशिखा राजपूत, प्रतिभा रानी, डा अमित कुमार सभी शिक्षक हैं।

पुस्तक में स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया है। जिसका उद्देश्य है कि भारत देश को आज़ाद कराने के लिए संघर्ष, त्याग समर्पण और बलिदान देने वाले वीरों की शौर्य गाथाएं जन–जन तक पहुंचे। पुस्तक निर्माण कार्य में उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के शिक्षकों के अतिरिक्त अन्य जनपदों के शिक्षकों ने भी सहयोग प्रदान किया है। कार्यक्रम का समापन वन्दे मातरम् गीत के साथ हुआ।पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में अभिषेक भटनागर, रितु, अंजिता रानी, रीना रानी, अनिता राजपूत, शैली शर्मा, स्वाति कौशिक, मोहित कुमार, पूजा रवि, सोनदेव सिंह, डा. चंद्रकला भागीरथी, डा. सुशील कुमार, दिव्यंक प्रताप, शैलजा, सुनील कुमार टॉक , मनीषा त्यागी , अभिषेक भारद्वाज, तरुण प्रताप सिंह, एहतेशाम अहमद आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

https://youtu.be/8oTunIdiuhs?si=Ud1_uUr5e0SS4MnU

 

One thought on ““स्वतंत्रता सेनानियों की शौर्य गाथाएं” पुस्तक का विमोचन”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

News

सोनी चौधरी को मिथिला विभूति और मिथिला गौरव सम्मान से सम्मानित

मैथिली की प्रसिद्ध गायिका मिथिला की बेटी सोनी चौधरी को मिथिला के पारंपरिक लोकगीतों की बेहतर गायिकी के लिए सोमवार की शाम मिथिला विभूति सम्मानोपाधि से अलंकृत किया गया। विद्यापति सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित मिथिला विभूति पर्व समारोह में उन्हें यह सम्मान बिहार सरकार के जल संसाधन एवं सूचना व जनसंपर्क मंत्री संजय […]

Read More
News

उत्कृष्ट तथा गहन सर्जनात्मकता के धनी थे डॉ जैमिनी

साहित्यिक मुरादाबाद की ओर से साहित्यकार स्मृतिशेष डॉ विश्व अवतार जैमिनी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर तीन दिवसीय ऑनलाइन परिचर्चा मुरादाबाद। साहित्यकार स्मृतिशेष डॉ विश्व अवतार जैमिनी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर साहित्यिक मुरादाबाद की ओर से तीन दिवसीय ऑनलाइन परिचर्चा का आयोजन किया गया । साहित्यकारों ने कहा कि डॉ जैमिनी ने अपनी रचनाओं […]

Read More
News

अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन

  “अंतरराष्ट्रीय साहित्य संगम” (साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था) के तत्वावधान में संस्था के अध्यक्ष श्री देवेंद्र नाथ शुक्ल की अध्यक्षता एवं संस्थापक महासचिव डॉ. मुन्ना लाल प्रसाद के संचालन में गूगल मीट के माध्यम से एक ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. डॉ. ब्रज […]

Read More