गुड़िया

गुड़िया

मेरी गुड़िया हंसना,
कभी ना तुम रोना ।
पापा _मम्मी की हो प्यारी,
गुरुजन की हो राज दुलारी।
सबकी कहना मानना ,
अच्छी बातें सीखना।
मेरी गुड़िया हंसना,
कभी ना तुम रोना।
गुड़िया पढ़ी और पढ़ कर ,
वह की समाज का कल्याण।

समाज आगे बढ़ा ,
गुड़िया बनी महान।
मेरी गुड़िया हंसना ,
कभी ना तुम रोना ।
दुर्गेश मोहन
समस्तीपुर (बिहार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कविता

रामधारी सिंह दिनकर

विधा – छन्दमुक्त “””””””””””””””””””” राज्य बिहार जिला मुंगेर, ग्राम सिमरिया में जन्मे । 30 सितम्बर 1908 को, रविसिंह-मनरूप देवी के घर में ।। रामधारी सिंह दिनकर, राष्ट्रकवि दिनकर सदृश थे । गद्य-पद्य में सिद्ध महारथ, पढ़ने को सब लोग विवश थे ।। था ‘विजय सन्देश’ पहला, काव्य संग्रह आपका । आलोचना ‘मिट्टी की ओर’,’शुद्ध कविता […]

Read More
कविता

शांति शिरोमणि तुलसीदास

  भारतीय साहित्य गगन के चन्द्र काव्य जगत के आप हैं हास। वंदनीय हे शांति शिरोमणि नमो भक्त कवि तुलसीदास । बांदा जिला ग्राम राजापुर आपसे हुआ समुन्नत भाल। मां हुलसी के पुत्र महाकवि आत्माराम पिता के लाल। भारत के अभिमान जगत के आप हैं कवि उज्ज्वल आदर्श। नत मस्तक हो विश्व कह रहा धन्य […]

Read More
कविता

शिव स्तुति

  शिव की महिमा का है चमत्कार। उन्होंने बनाया बहुत बड़ा संसार। ये हैं अग्रगण्य त्रिपुरारी। ये तांडव नृत्य करते हैं भयहारी। इनकी डमरू बोलती डम_डम_डम। इनके भक्त नाचते छम_छम_छम। भोला खाते भांग _धतूरा। ये कल्याण करते पूरा_पूरा। इनको भाते हैं अकोन, कनेर, धतूरा के फूल। जो उनकी पूजा के लिए है मूल। औढरदानी का […]

Read More