अनिल अभिव्यक्ति के,सर्दी के फायकू विशेषांक
( फरवरी 2024) का आनलाइन लोकार्पण, फायकू के प्रवर्तक अमन कुमार त्यागी ( संपादक ओपन डोर,शोधादर्श) ने किया। इस अंक में सर्दी पर आधारित फायकू संकलित किये गये हैं।
उन्होंने कहा कि अनिल अभिव्यक्ति का 151 वां अंक फायकू साहित्य में एक मील का पत्थर साबित होगा। इस अंक में शामिल सभी फायकूकारों की रचनात्मकता प्रशंसनीय है।
दि ग्राम टुडे के संपादक शिवेश्वर दत्त पाण्डेय ने कहा कि नौ शब्दों की रचना फायकू बहुआयामी होती है। सभी मनोभावों को इस विधा में सहजता से अभिव्यक्त किया जा सकता है।
डॉ.अनिल शर्मा ‘अनिल’ने इस अंक में शामिल सभी रचनाकारों को फायकू रत्न 2024 सम्मान देने की घोषणा की।
अनिल अभिव्यक्ति का ‘फायकू विशेषांक’ यहां पढ़ें-
https://opendoornews.in/wp-content/uploads/2024/02/Anil-Abhivyakti-151.pdf