
पटना। न्यू जक्कनपुर अवस्थित मीरा मां काव्यांगन में मीरा मां सहाय की पांचवीं पुण्यतिथि
श्रद्धा पूर्वक मनाई गई और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।आप जीना चाहता हूं मरने के बाद फाउंडेशन एक भारत की सह संस्थापिका थीं ।आप धर्म परायण महिला एवं समाज सेविका थी।आपने अपने कार्य से समाज को विशेष योगदान दिया। आपके कार्यों को हमेशा स्मरण किया जाएगा।संस्थापक राशदादा राश,आचार्य विजय गुंजन,दुर्गेश मोहन ने उनके प्रति विचार व्यक्त किए ।उपस्थित लोगों ने उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।
प्रस्तुति_ दुर्गेश मोहन
राष्ट्रीय मीडिया सचिव
जीना चाहता हूं मरने के बाद एक भारत