डिजिटल डेस्क। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर जिले में बुधवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच जारी मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा, एक और आतंकवादी मारा गया (कुल 02)। पहचान का पता लगाया जा रहा है। तलाशी जारी है।
नौगाम इलाके में गोलीबारी तब शुरू हुई जब पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम को उस इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली। जैसे ही सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी की, वहां छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की।
पिछले कुछ महीनों में पूरे कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ों की एक श्रृंखला हुई है जिसमें कई आतंकवादी और उनके कमांडरों का सफाया किया गया है। शोपियां जिले के हेफ शिरमल इलाके में सोमवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ opendoornews.in की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.