डिजिटल डेस्क। दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें बीते रविवार को एशिया कप फाइनल मुकाबले पर थी। श्रीलंका व पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थीं। इस मैच का आनंद लेने के लिए बहुत से क्रिकेट प्रेमी भी मैदान पर पहुंचे थे। फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने जीत दर्ज की थी। जिसमें श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रनों से हरा दिया था। लेकिन कुछ दिन बाद एक पाकिस्तानी मिस्ट्री गर्ल की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
फैन्स उस वीडियो को देखकर खूबसूरत गर्ल पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। दरअसल, मैच के बाद कैमरे में मिस्ट्री गर्ल कैद हो गई थी। अब इस लड़की का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पाकिस्तानी महिला फैन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। यही नहीं एक भारतीय फैन ने ट्वीटर पर लिखा कि ‘फाइनल मैच देखने का यही इकलौता कारण थी।’ गौरतलब है कि जिस समय यह किल्प चलाया गया तब श्रीलंकाई पारी चल रही थी। उस समय श्रीलंका टीम का स्कोर 40 रनों पर तीन विकेट था।
— Ishtiaqueahmad98 (@Ishtiaq88467781) September 11, 2022
वायरल क्लिप वीडियो में महिला फैन का रिएक्शन बहुत ज्यादा क्यूट था। इस वजह से सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई हैं। वहीं मैच की बात करें तो श्रीलंकाई टीम की शुरुआत काफी खराब रही थी। एक समय मैच में ऐसा था जब श्रीलंका ने मात्र 58 रन बनाकर 5 विकेट खो चुकी थी। लेकिन बाद में वनिंदु हसरंगा और भानुका राजपक्षे ने पाकिस्तान के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम को वापसी दिलाई।
श्रीलंका टीम ने 20 ओवर में 170 रन बनाए, जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 20 ओवर में 147 रनों पर ढेर हो गई। टूर्नामेंट में शानदार प्रर्दशन करने के लिए वनिंदु हसरंगा को मैन ऑफ द सीरीज वहीं फाइनल मुकाबले में मैच जिताऊ परफॉरमेंस करने वाले भानुका को मैन ऑफ द मैच चुना गया था। एशिया कप मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तान की खूबसूरत गर्ल ने सोशल मीडिया पर पारा बढ़ा दिया है। फैन्स उसकी खूबसूरती के दीवाने हो गए हैं।