जानकर महिला

सन्नाटे को चीरती हुई घर में सुमन की  जोर से आवाज आई – अरे वाह ! क्या बात है , आज मैं बहुत खुश हूँ । मैं बता नहीं सकती मुझे कैसा लग रहा है ।
( ऐसा कहती हुई सुमन रसोईं बन्दकर कमरे की तरफ गई )
सुमन – हाय राम , जल्दी करूँ । पहले मैं अपने जरूरी कागज ( प्रमाणपत्र ) आदि निकाल लूँ । आधार कार्ड खोजते हुए याद आया , उसे तो मैंने किताब में रखा है । झटपट किताबों की मेज पर रखी सारी किताबें सुमन एक साँस में पलट डाली ।
तभी फोन की घण्टी बजी – ( दूसरी तरफ सुमन की सहेली )
हलो , हाँ सुमन तुमने कुछ सुना । शिक्षक की भर्ती का फॉर्म आ गया है । फॉर्म भरो और पढ़ाई शुरू कर दो ।
सुमन – हाँ , मैंने सुना । अब पूरे जोश के साथ पढ़ाई में जुट जाना है ।
इस तरह की बातें करके सुमन फोन रखती है । चलो जल्दी- जल्दी काम समेट लूँ  , पढ़ने भी बैठना है । आज से सुमन सुबह जल्दी ही घर के काम करके पढ़ने बैठ जाती थी ।
( एक सप्ताह बाद )
सुमन – पता नहीं मुझे पेट में कुछ एसिडिटी जैसा लग रहा है  । चलो थोड़ा टहल लेती हूँ ।
( टहलते हुए सुमन पति से बात करती है ) – हलो क्या कर रहे हैं आप ?
सुधीर – कुछ नहीं , अपना बताओ । पढ़ाई चल रही है कि नहीं ।
सुमन – हाँ , पढ़ रही हूँ । लेकिन पता नहीं क्यों बहुत एसिडिटी हो गई है , और गला बहुत जल रहा है ।
सुधीर – कुछ नहीं , होता है कभी – कभी ।
सुमन – हाँ , मुझे भी लग रहा है । चलिए फोन रखती हूँ टहलने से थोड़ा आराम हुआ है ।
ऐसा कहकर सुमन फोन रख देती है । किताबों की दुनिया में रमी  हुई सुमन पढ़ाई के अलावा कुछ और बात सोचती ही नहीं ।
पढ़ाई और स्वास्थ्य में तारतम्यता बनाते हुए पन्द्रह दिन बीत गए । जैसे – जैसे ही पाठ्यक्रम आगे बढ़ता उसी गति से शारीरिक समस्याएं भी बढ़ती जा रही थी ।
सुमन – हे भगवान , पता नहीं क्या हो गया  । कभी कुछ – कभी कुछ । अब तो माहवारी के दिन भी आने वाले हैं । लेकिन ये समस्याएं खत्म ही नहीं हो रही हैं ।
इस तरह सहते और पढ़ते हुए एक सप्ताह और बीत गए । अब एक नई समस्या ने जन्म ले लिया – खुजली । जो पहले से ज्यादा विकट और न बताने योग्य थी ।
सुमन – अब  मैं डॉक्टर से सम्पर्क करूँगी ।
( पति को फोन करते हुए ) – कहाँ हैं आप ? बाहर हैं क्या ?
मुझे आपसे बात करनी है । मुझे डॉक्टर के पास जाना है । इस हप्ते आप उसी हिसाब से छुट्टी लेकर आइयेगा ।
सुधीर – ठीक है , मैं इस बार दवा लेकर आऊँगा । खाओगी ठीक हो जाओगी । परेशान ना हो ।
सुमन – ठीक है । ( ऐसा कहकर फोन रख देती है )
दूसरे दिन सुमन की तबियत उसे किताबों से दूर होने पर मजबूर कर दिया । आज मैं पहले किसी जानकार महिला से बात करूँगी । जो मेरी समस्या समझ सके । तब उसे अपनी पुरानी सहेली याद आती है , जो एक अस्पताल में नर्स है ।
सुमन – ( फोन करते हुए ) हलो प्रिया मैं सुमन बोल रही हूँ ।
प्रिया – हाँ बोलो , बड़े दिन बाद याद की हो । ( हँसते हुए)
कैसी हो ?
सुमन – क्या बताऊँ , कैसी हूँ । इतना कहते हुए सुमन अपनी सारी समस्या प्रिया को बताती है ।
प्रिया – अच्छा , ये बात है । ये बताओ  तुम्हें माहवारी कब आई थी ?
सुमन – ( सोचते हुए ) पता नहीं , अभी तो आई नहीं ।मुझे याद नहीं आ रहा ।
प्रिया – ( हँसते हुए ) ये गर्भधारण के लक्षण हैं । तुम परेशान न हो । अपना ख्याल रखो और डॉक्टर से सम्पर्क करो ।
ऐसा सुनते ही सुमन के हाथ की किताब नीचे गिर गई –
ये क्या कह रही हो ?
अब सुमन को ममता  , स्वास्थ्य और शिक्षा इन सबमें सामंजस्य बैठाना होगा । यह सोचकर वह अंदर तक सिहर उठी ।
( एक सप्ताह बाद पति ने फोन पर रिपोर्ट बताई ) –
रिपोर्ट पॉजिटिव है । तुम माँ बनने वाली हो ।
सुमन – क्या ???? यह सुनकर सुमन मन में तूफ़ान और हाथ में किताब लिए घर के मंदिर में प्रार्थना करती हुई –
धन्यवाद मातारानी ।
अब सुमन दर्द को जीतती हुई ममता और माँ सरस्वती में मधुर सम्बन्ध बनाती हुई निरन्तर पढ़ते हुए …
शुक्ल के अनुसार हिंदी साहित्य की पहली कहानी कौन है ? इंदुमती , उन्नीस सौ ईसवी , किशोरी लाल गोस्वामी ।
आज सुमन खरगोश की गति छोड़कर कछुए के साथ कदम मिलाने लगी । क्योंकि सुमन को विश्वास है  , जीत हमेशा निरन्तर परिश्रम पर आधारित है ।

  शिल्पी शर्मा “निशा”
पति – मदन मोहन मिश्रा
ग्राम – रहसू
पोस्ट – सिन्धुआ बाँगर
जिला – कुशीनगर , उत्तर प्रदेश
मो :- 7985504415

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

साहित्य

धवन सहित तीन साहित्यकारों को मिला काव्य कलाधर सम्मान

  पटना। विश्व शाक्त संघ की ओर से गांधी मैदान,पटना, बिहार स्थित आईएमए हॉल में शाक्त धर्म के सम्मान एवं विश्वव्यापी जन कल्याण के लिए शाक्त धर्म की जागरूकता एवं आवश्यकता पर चर्चा के लिये 51वां शाक्त सम्मेलन का आयोजन किया गया।इसका उद्घाटन संघ के प्रधानमंत्री एडवोकेट राजेन्द्र कुमार मिश्र ने किया। अध्यक्षीय उद्गार में […]

Read More
फायकू साहित्य

दि ग्राम टुडे के नवरात्र स्पेशल फायकू विशेषांक का आनलाइन लोकार्पण

देहरादून।  दि ग्राम टुडे के नवरात्र स्पेशल फायकू विशेषांक का आनलाइन लोकार्पण मुख्य अतिथि साहित्यकार अमन त्यागी, विशिष्ट अतिथि डॉ.अनिल शर्मा ‘अनिल’, सतेन्द्र शर्मा ‘तरंग’ और संपादक शिवेश्वर दत्त पाण्डेय ने किया। मुख्य अतिथि, फायकू के प्रवर्तक,अमन त्यागी ने कहा कि सहज और सरल ढंग से नौ शब्दों में अपनी बात कहने के लिए फायकू […]

Read More
फायकू साहित्य

दो शब्द फायकू के लिए

  अमन कुमार ‘त्यागी’ फायकू का प्रयोग ऐतिहासिक रूप से, उपनाम के लिए अथवा लोगों को समूहों में क्रमबद्ध करने के एक तरीके के रूप में विकसित हुआ है। व्यवसाय, मूल स्थान, कबीले संबद्धता, संरक्षण, माता-पिता, गोद लेने और यहां तक कि शारीरिक विशेषताओं के आधार पर भी फायकू लोगों की पहचान की जा सकती […]

Read More