डिजिटल डेस्क। संयुक्त राष्ट्र महासभा को आज भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर पाकिस्तान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्वारा कश्मीर और अनुच्छेद 370 पर उठए गए सवाल का जवाब दे सकते हैं। भारतीय समयानुसार महासभा सत्र में संबोधन आज शाम करीब 6.30 बजे शुरू होंगे। सत्र में संबोधन की सूची में एस. जयशंकर का नाम 17वें नंबर पर है।
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर आज न्यूयॉर्क में #UNGA के 77वें सत्र को संबोधित करेंगे।
(फाइल फोटो) pic.twitter.com/RHz1C1AfNx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 24, 2022
पाक पीएम को जवाब मिलने के आसार को देखते हुए आज भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के संबोधन पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। आतंकवाद , घुसपैठ को लेकर विदेश मंत्री पाक की लताड़ भी लगा सकते है।
इससे पहले आपको बता दें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इसी मंच से कश्मीर मुद्दे को उछालते हुए कहा था कि पाक दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता चाहता है, हालांकि इसके आगे उन्होंने कहा ये सब कश्मीर मुद्दे के उचित समाधान पर डिपेंड करता है। 370 के खत्म करने को लेकर पाक पीएम ने सभा में भारत पर क्षेत्रीय तनाव भड़काने का आरोप लगाया।
विदेश मंत्री एस जयशंकर संयुक्त राष्ट्र महासभा के 77वें सत्र में शामिल होने के लिए बीते रविवार को ही अमेरिका पहुंचे थे। अब तक भारत ने शांति,कोरोना महामारी, और आतंकवाद पर लगाम जैसे मुद्दों पर बातचीत की है।
Wow, superb weblog format! How lengthy have you ever
been blogging for? you made running a blog glance easy.
The whole look of your website is excellent, let
alone the content material! You can see similar here sklep online
cialis 5mg uk