राजेन्द्र ओझा “शाला गौरव” सम्मान से सम्मानित

 

श्री गुजराती शाला भवन,  देवेन्द्र नगर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में राजेन्द्र ओझा को “शाला गौरव” सम्मान से सम्मानित किया गया।
श्री गुजराती शिक्षण संघ द्वारा प्रतिवर्ष स्वतंत्रता दिवस पर दो ऐसे भूतपूर्व छात्रों का सम्मान किया जाता है, जिन्होंने अपने क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धि हासिल की हो। ज्ञातव्य है कि राजेन्द्र ओझा ने न केवल रंगकर्म के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि हासिल की है अपितु आपकी कविताएं, लघुकथा एवं व्यंग्य विभिन्न पत्र – पत्रिकाओं में निरंतर प्रकाशित होते रहते हैं। आपको सर्वाधिक भाषा के कैलेंडर एवं पंचांग एकत्रित करने के लिए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के दो प्रमाणपत्र भी प्राप्त हुए हैं। आप नारायणी साहित्यिक संस्थान एवं चरामेति फाउंडेशन के अंतर्गत साहित्यिक एवं सामाजिक गतिविधियों में भी संलग्न रहते हैं।
इस समारोह में नारायणभाई पटेल,  जयंतीभाई पटेल,  किर्तीभाई व्यास, तुलसी भाई पटेल, अशोक भाई पटेल, जयंत भाई टांक, विट्ठल भाई पटेल, जयेश भाई पिथालिया, डॉ. मृणालिका ओझा, हितेश भाई व्यास,  हेमंत भाई गोहिल, दिनेश भाई पटेल, हितेश भाई रायचुरा, डॉ. शैलेष शर्मा, श्रीमती योगिता टांक, अनीस मेमन,  सहित अनेक गणमान्य नागरिक तथा  संपूर्ण शालेय स्टाफ एवं छात्र – छात्राएं उपस्थित थे। इस अवसर पर डॉ. तोषी आनंद वर्मा को भी शाला गौरव से सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

News

कलबुर्गी में राजभाषा हिंदी पखवाड़े का समापन समारोह

हिंदी विभाग द्वारा खाजा बंदानवाज़ विश्वविद्यालय, कलबुर्गी में 17.09.2024 को राजभाषा हिंदी पखवाड़े का समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के आयोजक हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ देशमुख अफशां बेगम और सहायक आचार्य डॉ मिलन बिश्नोई थे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर ऋषभदेव शर्मा को आमंत्रित किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने बताया […]

Read More
News

अमृतकाल में भारत का स्वास्थ्य एवं आहार परंपरा विषय पर अयोध्या में होगा अमृत-मंथन

कुमार कृष्णन स्वास्थ्य एक बहुत बड़ा मुद्दा है। विकसित राष्ट्र के महत्वपूर्ण कारकों में सेहत का सवाल महत्वपूर्ण सवाल है। सेहत के यानी स्वास्थ्य के सवाल पर काम करनेवाली संस्थाओं पर नजर डालें तो इनमें ‘स्वस्थ भारत’ का एक स्थान है। आशुतोष कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों को स्वास्थ्य […]

Read More
News

मुरादाबाद : समारोह में साहित्यकार हुए सम्मानित

मुरादाबाद। मुरादाबाद की साहित्यिक संस्था अन्तरराष्ट्रीय साहित्य कला मंच द्वारा साहित्यकार योगेन्द्र पाल सिंह विश्नोई के अमृत महोत्सव ग्रंथ के लोकार्पण समारोह का आयोजन रविवार चार अगस्त 2024 को कंपनी बाग स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भवन में किया गया। समारोह की अध्यक्षता आई.बी. के पूर्व निदेशक एस.पी. सिंह ने की। मुख्य अतिथि, पूर्व हिंदी आचार्य, […]

Read More