राजेन्द्र ओझा “शाला गौरव” सम्मान से सम्मानित

 

श्री गुजराती शाला भवन,  देवेन्द्र नगर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में राजेन्द्र ओझा को “शाला गौरव” सम्मान से सम्मानित किया गया।
श्री गुजराती शिक्षण संघ द्वारा प्रतिवर्ष स्वतंत्रता दिवस पर दो ऐसे भूतपूर्व छात्रों का सम्मान किया जाता है, जिन्होंने अपने क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धि हासिल की हो। ज्ञातव्य है कि राजेन्द्र ओझा ने न केवल रंगकर्म के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि हासिल की है अपितु आपकी कविताएं, लघुकथा एवं व्यंग्य विभिन्न पत्र – पत्रिकाओं में निरंतर प्रकाशित होते रहते हैं। आपको सर्वाधिक भाषा के कैलेंडर एवं पंचांग एकत्रित करने के लिए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के दो प्रमाणपत्र भी प्राप्त हुए हैं। आप नारायणी साहित्यिक संस्थान एवं चरामेति फाउंडेशन के अंतर्गत साहित्यिक एवं सामाजिक गतिविधियों में भी संलग्न रहते हैं।
इस समारोह में नारायणभाई पटेल,  जयंतीभाई पटेल,  किर्तीभाई व्यास, तुलसी भाई पटेल, अशोक भाई पटेल, जयंत भाई टांक, विट्ठल भाई पटेल, जयेश भाई पिथालिया, डॉ. मृणालिका ओझा, हितेश भाई व्यास,  हेमंत भाई गोहिल, दिनेश भाई पटेल, हितेश भाई रायचुरा, डॉ. शैलेष शर्मा, श्रीमती योगिता टांक, अनीस मेमन,  सहित अनेक गणमान्य नागरिक तथा  संपूर्ण शालेय स्टाफ एवं छात्र – छात्राएं उपस्थित थे। इस अवसर पर डॉ. तोषी आनंद वर्मा को भी शाला गौरव से सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

News

दीपावली के फायकू के मुखपृष्ठ का विमोचन

    धामपुर। फायकू संकलन, दीपावली के फायकू का मुखपृष्ठ जारी करते हुए फायकू के प्रवर्तक मुख्य अतिथि अमन त्यागी ने कहा कि फायकू कम शब्दों में अपनी बात कहने का सशक्त माध्यम है। सुधा स्वर भारती के मुख्य बाजार स्थित कार्यालय पर सम्पन्न कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे दिनेश चंद अग्रवाल नवीन ने कहा […]

Read More
News

बैंगलोर के नामचीन कवि कवयित्रियों का साहित्यिक समागम

जीनाचाहताहूंमरनेकेबाद फाउंडेशनएकभारत के तत्वावधान में उच्चस्तरीय कविगोष्ठी हुई। ऐसा सुंदर साहित्य समागम विरले ही देखने को मिलता है। इस काव्य यज्ञ में आहुति दे रहे थे – बैंगलोर के मशहूर शायर श्री प्रेम तन्मय, श्री कमल राजपूत, श्रीमती इंदु झुनझुनवाला, श्रीमती सुचित्रा कौल मिश्रा, श्री जगमोहन मिश्रा, श्रीमती ऊषा श्रीवास्तव, श्री श्रीवास्तव, श्री नंदलाल सारस्वत, […]

Read More
News

दि ग्राम टुडे के समूह सम्पादक डाॅ.शिवेश्वर दत्त पाण्डेय को मिला विद्या वाचस्पति मानद सम्मान

  रुड़की। दि ग्राम टुडे प्रकाशन समूह के समूह सम्पादक एवं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तराखंड के प्रदेश संयोजक डाॅ.शिवेश्वर दत्त पाण्डेय को विद्या वाचस्पति मानद सम्मान से विभूषित किया गया है। नवोदय वैश्विक प्रज्ञान साहित्यिक मंच के छठे वार्षिकोत्सव में मंच के संरक्षक डाॅ. वाई.एस पाण्डेय ने दि ग्राम टुडे के समूह सम्पादक एवं ग्रामीण […]

Read More