अमन कुमार त्यागी के 100 फायकू

 

1.
गुनाहों की हर तरक़ीब
मुझे आज़माने दो
तुम्हारे लिये।
2.
जमाने भर की दुआ
तुम्हें देता हूं
तुम्हारे लिये।
3.
सच सबके सामने बोला
और पिट गया
तुम्हारे लिये।
4.
रात दिन, दिन रात
करता रहा काम
तुम्हारे लिये।
5.
यहां, वहां, जहां, तहां
ख़ुद को ढूंढा
तुम्हारे लिये।
6.
तुम आओ ना आओ
हम तो आयेंगे
तुम्हारे लिये।
7.
मैंने कहा है फायकू
क्यों कहें हाईकू
तुम्हारे लिये।
8.
आज का दिन हुआ
तुम्हारे ही नाम
तुम्हारे लिये।
9.
जेब में नहीं कुछ
दिल राजा है
तुम्हारे लिये।
10.
राजनीति हो गयी छलिया
नेता सब बेमाने
तुम्हारे लिये।
11.
रात हो गयी अंधियारी
जैसे भारतीय राजनीति
तुम्हारे लिये।
12.
आसमान में कड़कती बिजली
बेतरतीब धड़कता दिल
तुम्हारे लिये।
13.
मतदाताओं पीनी है चाय
संसद में जाकर
तुम्हारे लिये।
14.
मैं करता हूं प्यार
बार बार यार
तुम्हारे लिये।
15.
जवां दिलों की धड़कन
बेमतलब तो नहीं
तुम्हारे लिये।
16.
दिल विल प्यार व्यार
सब हैं बेकरार
तुम्हारे लिये।
17.
मुझे जल्दी करने दो
धैर्य छोड़ दिया
तुम्हारे लिये।
18.
दारू दारू करता है
दीवाना जमकर पीता
तुम्हारे लिये।
19.
दोहा चैपाई गीत ग़ज़ल
कुछ भी लिखूं
तुम्हारे लिये।
20.
नव प्रभात नव बेला
शुभ शुभ हो
तुम्हारे लिये।
21.
कमाल हो गया जब
मिला साथ तुम्हारा
तुम्हारे लिये।
22.
सच कहूं रात सोया
नहीं जागता रहा
तुम्हारे लिये।
23.
सपने में भी आते
फायकू निराले निराले
तुम्हारे लिये।
24.
जीतकर हार जाता हूं
हारकर जीतता हूं
तुम्हारे लिये।
25.
हो गयी है पीर
पर्वत सी विशाल
तुम्हारे लिये।
26.
ज़िन्दगी बहुत है मगर
खुशियां दो चार
तुम्हारे लिये।
27.
कविता रसीली है मगर
फायकू सी कहां
तुम्हारे लिये।
28.
कवियों फायकू कहो यह
मजे से भरपूर
तुम्हारे लिये।
29.
नैट वैट गैट जैट
सब के सब
तुम्हारे लिये।
30.
आज फिर कहना है
फायकू दो चार
तुम्हारे लिये।
31.
रोके से रुके नहीं
फायकू आते जायें
तुम्हारे लिये।
32.
दर दर भटकता रहा
जीवन आस में
तुम्हारे लिये।
33.
तुम्हारी चाहत कमाल है
मयखाने भी गया
तुम्हारे लिये।
34.
क्यों घबराते रात से
होगी सुबह भी
तुम्हारे लिये।
35.
दो वक़्त की रोटी
जुगाड़ करके लाया
तुम्हारे लिये।
36.
साम दाम दण्ड भेद
क्या अपनाऊं मैं
तुम्हारे लिये।
37.
दरो दीवार बोलते हैं
इतिहास बनता है
तुम्हारे लिये।
38.
लिखता और पढ़ता हूं
ख़त बार बार
तुम्हारे लिये।
39.
आ बैठ मेरे पास
तुझे देखता रहूं
तुम्हारे लिये।
40.
चिढ़ने वाले चिढ़ा करें
हम फायकू लिखेंगे
तुम्हारे लिये।
41.
मुस्कराता हूं हर दम
गीत गाता हूं
तुम्हारे लिये।
42.
तुम मेरी ताक़त हो
परन्तु मैं जिया
तुम्हारे लिये।
43.
फायकू लाया हूं मैं
सस्ते और महंगे
तुम्हारे लिये।
44.
जो कहना हो कहो
मज़ाक मज़ाक नहीं
तुम्हारे लिये।
45.
लड़ो लड़ाई मगर इतनी
विचार विचार रहें
तुम्हारे लिये।
46.
लिखूंगा फायकू रात को
मैं चला घर
तुम्हारे लिये।
47.
आज हुआ गंगा स्नान
स्वच्छता का अभियान
तुम्हारे लिये।
48.
जलने की बात नहीं
मैं दुनिया जलाऊं
तुम्हारे लिये।
49.
नहीं करेंगे कोई शिक़ायत
हम जी लेंगे
तुम्हारे लिये।
50.
मुझे फैन बना लो
दूंगा ठण्डी हवा
तुम्हारे लिये।
51.
जेबक़तरों हो जाओ निडर
आ गई पुलिस
तुम्हारे लिये।
52.
मिट्टी के खिलौने हैं
मिट्टी में मिलेंगे
तुम्हारे लिये।
53.
जिस्म कहीं रुह कहीं
बिखरा हूं कितना
तुम्हारे लिये।
54.
ग़म के आंसू सवादिष्ट
बना लिये मैंने
तुम्हारे लिये।
55.
रास्ते का हर पत्थर
अहिल्या नहीं होता
तुम्हारे लिये।
56.
धर्म कर्म शर्म सब
छोड़ दी हैं
तुम्हारे लिये।
57.
दिल जिग़र नज़र सब
बेक़रार हैं अब
तुम्हारे लिये।
58.
इधर की उधर करूं
कहो क्या करूं
तुम्हारे लिये।
59.
खर है या खरदूषण
जान देता है
तुम्हारे लिये।
60.
देख के मुस्करा दिये
समझे फ़िदा हैं
तुम्हारे लिये।
61.
अंधेर नगरी चैपट राजा
कैसे जान बचाऊं
तुम्हारे लिये।
62.
सर पे रखा कफ़न
अब मरने दो
तुम्हारे लिये।
63.
कोई तो विचार दो
तुम्हारा बन सकूं
तुम्हारे लिये।
64.
रहगुज़र अब होगी कैसे
रहजन खड़े हैं
तुम्हारे लिये।
65.
वो पत्रकार बड़ा है
लिखता है ख़बर
तुम्हारे लिये।
66.
क़लमकार के दुश्मन भी
सहारा क़लम का
तुम्हारे लिये।
67.
रंगों का बहारों का
हर इक मौसम
तुम्हारे लिये।
68.
लालची पास ना बैठाओ
ख़तरा बन जाये
तुम्हारे लिये।
69.
चोर ज़ार और ठग
लगा रहे घात
तुम्हारे लिये।
70.
ज़िंदगी न हो मोहताज़
ख़याल जरूरी है
तुम्हारे लिये।
71.
सुबह सुबह आया हूं
फायकू लाया हूं
तुम्हारे लिये।
72.
जुगनू हूं टिमटिमाता रहूंगा
रौशनी देता रहूंगा
तुम्हारे लिये।
73.
ज़िन्दगी नाम चलने का
मैं तो रुका
तुम्हारे लिये।
74.
नदी समंदर तक जायेगी
डूबा नदी में
तुम्हारे लिये।
75.
आज़मा कर देख लो
बिखर गया हूं
तुम्हारे लिये।
76.
उन्हें आज़माना नहीं कभी
निभाने जो रिश्ते
तुम्हारे लिये।
77.
हसरत थी कुछ करूं
फुर्सत नहीं अब
तुम्हारे लिये।
78.
मौत को दग़ा दी
साथ निभाना है
तुम्हारे लिये।
79.
हो जाये इन्टरनेट ख़राब
हो जाऊं परेशान
तुम्हारे लिये।
80.
कल कल करती नदी
ऊंचे ऊंचे पहाड़
तुम्हारे लिये।
81.
दुनिया एक दिन समझेगी
मेरी भाषा हिंदी
तुम्हारे लिये।
82.
पहाड़ों से टकरा गया
समन्दर में बहा
तुम्हारे लिये।
83.
खेले हम आंख मिचैली
भर भर कोली
तुम्हारे लिये।
84.
उसे गुमान बहुत है
डरता नहीं कभी
तुम्हारे लिये।
85.
लगातार ज़ार ज़ार हुआ
मगर टूटा नहीं
तुम्हारे लिये।
86.
उसे माफ़ कर दो
जिसने मांगी माफ़ी
तुम्हारे लिये।
87.
दिलकश अन्दाज़ है जिसका
उसका मैं आशिक
तुम्हारे लिये।
88.
वो मेरा हितैषी नहीं
जो मुसीबत बने
तुम्हारे लिये।
89.
नफ़रत करूं मैं कैसे
उम्र जी है
तुम्हारे लिये।
90.
उसकी मजबूरी रही होगी
जो डूबा है
तुम्हारे लिये।
91.
अल्लाह सलामत उसे रखना
जो चलता रहा
तुम्हारे लिये।
92.
नींद कब की बिखरी
आंखों में ही
तुम्हारे लिये।
93.
सदा देते रहे सदा
अब जाऊं कहां
तुम्हारे लिये।
94.
जो खुलकर हंसा नहीं
नफ़रत दिल में
तुम्हारे लिये।
95.
तुम्हारे आने की ख़बर
और घर खाली
तुम्हारे लिये।
96.
सरदार है या असरदार
मगर है वो
तुम्हारे लिये।
97.
दिलकश है मगर मग़रूर
हर अदा मंजूर
तुम्हारे लिये।
98.
वो आयेगा एक दिन
मुझे है भरोसा
तुम्हारे लिये।
99.
मेरा सबकुछ हो जाये
जो तू चाहे
तुम्हारे लिये।
100.
सौ सुनाऊं उसे जो
तुझे एक कहे
तुम्हारे लिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

फायकू

रमेश माहेश्वरी राजहंस के फायकू

अमुवा की डाल पर, पड़ गया झूला, तुम्हारे लिए। सखियों ने गीत गाए, मिलकर संग में, तुम्हारे लिए। रात दिन हम जागे, सुबह शाम भागे, तुम्हारे लिए। लोगों ने खूब कहा, चुपचाप हमने सुना, तुम्हारे लिए। आज भी दिल में, वही प्यार है, तुम्हारे लिए। सोचिये, तुम भी जरा, सोच हमने लिया, तुम्हारे लिए। जग […]

Read More
फायकू

मतदान है अनिवार्य-सत्येन्द्र शर्मा ‘तरंग’,

  लोकतन्त्र का यही नारा, मतदान करे उजियारा, तुम्हारे लिए। हे! भारत के मतदाता, मतदान लोकतंत्र लाता, तुम्हारे लिए। मतदान करें नर-नार लोकतन्त्र की जयकार, तुम्हारे लिए। आयु हुई अट्ठारह वर्ष, मतदान का हर्ष, तुम्हारे लिए। छोड़कर अपने सब कार्य, मतदान है अनिवार्य, तुम्हारे लिए। भारत का पावन लोकतंत्र, विकास का मन्त्र, तुम्हारे लिए। हर […]

Read More
फायकू

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस फायकू-मधु माहेश्वरी

  1 अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का सुंदर आयोजन है तुम्हारे लिए। 2 अनगिन रूप तिहारे नारी तुझसे ही परिवार तुम्हारे लिए। 3 मातृशक्ति है गौरव तेरा नमन है बारंबार तुम्हारे लिए। 4 निज का तुम सम्मान करो पहचानो ख़ुद को तुम्हारे लिए। 5 दसियों रूप तुम्हारे भीतर अपनी सखी बनो तुम्हारे लिए। 6 ईश्वर  की […]

Read More