राष्ट्रवादी पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंती पर आनलाइन सेमिनार का आयोजन सम्पन्न

देहरादून। प्रखर राष्ट्रवादी पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंती पर दि ग्राम टुडे समूह के तत्वावधान में, ‘प्रिंट मीडिया की प्रासंगिकता’ विषय पर आनलाइन सेमिनार का आयोजन सम्पन्न हुआ।
दि ग्राम टुडे समूह के अध्यक्ष अनिल पांडेय की अध्यक्षता और संपादक सुभाष पांडेय के संचालन में सम्पन्न सेमिनार के मुख्य अतिथि रहे समूह संपादक शिवेश्वर दत्त पाण्डेय जबकि भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के संयोजक डॉ. भगवान प्रसाद उपाध्याय , महासंघ के महासचिव डॉ योगेन्द्र कुमार मिश्रा विश्व बंधु,ई अभिव्यक्ति के संपादक डॉ. अनिल शर्मा ‘अनिल’, प्रेरणा के संपादक विजय तन्हा, रक्तवीर के संपादक दिनेश चंद्र अग्रवाल नवीन,ओपन डोर के संपादक अमन कुमार त्यागी, सेमिनार में विशिष्ट अतिथि रहे। अध्यक्षीय संबोधन में अनिल पांडेय ने कहा कि प्रिंट मीडिया के प्रति समाज का एक विशेष नजरिया है कि वह आंखों देखी घटना को भी पढ़कर पुष्टि करना चाहता है और कहता है अमुक समाचार पत्र में यह छपा है और ये ही सही है। मुख्य अतिथि शिवेश्वर दत्त पाण्डेय ने कहा कि विद्यार्थी जी के समय से भिन्न हालात आज भी नहीं है आज भी समाज और राष्ट्र की स्थिति वैसी ही है। प्रिंट मीडिया का दायित्व है कि समाज में सद्भावना बनाने वाले समाचारों को प्रमुखता दें।

विशिष्ट अतिथि डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि प्रिंट मीडिया में आया प्रकरण दस्तावेज बन जाता है जिसका ऐतिहासिक महत्व होता है। इस कारण प्रिंट मीडिया का दायित्व और भी बढ़ जाता है। डॉ योगेन्द्र कुमार मिश्रा विश्व बंधु ने कहा कि वर्तमान समय में प्रिंट मीडिया कर्मियों के लिए चुनौती यह है कि गणेश शंकर विद्यार्थी जैसा विश्वासघात किसी पत्रकार के साथ न हो इसके प्रति भी हमें सजग रहना चाहिए। डॉ.अनिल शर्मा ‘अनिल’ ने कहा कि विश्वसनीयता और निष्पक्षता को बचाए रखना प्रिंट मीडिया की जिम्मेदारी है। पक्षकार न बनकर पत्रकार बने रहे तो कोई समस्या नहीं। ओपन डोर के संपादक अमन कुमार त्यागी ने कहा कि प्रिंट मीडिया हमेशा से प्रासंगिक रहा है और रहेगा इसके लिए कोई संकट नहीं प्रिंट मिडिया दिन ब दिन तरक्की कर रहा है अब तो यह डिजिटल प्लेटफार्म पर भी दमदार उपस्थिति दर्ज करा रहा है। रक्तवीर के संपादक दिनेश चंद्र अग्रवाल नवीन ने कहा कि पत्रकारितामें जो स्थान प्रिंट मीडिया का है उसकी समता कोई अन्य मीडिया नहीं कर सकता। इसका महत्व हमेशा बना रहेगा। प्रेरणा के संपादक विजय तन्हा ने कहा कि छपे हुए लेख समाचार अधिक प्रभावित करते हैं। उनको बार बार पढ़कर तथ्यों व वास्तविकता को समझा जा सकता है। इसमें कट कापी पेस्ट होने का सहज ही पता चल जाता है।

One thought on “राष्ट्रवादी पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंती पर आनलाइन सेमिनार का आयोजन सम्पन्न”

  1. Wow, superb blog format! How long have you been running a blog for?

    you made blogging glance easy. The entire glance of your website is
    magnificent, as smartly as the content material! You can see similar here sklep

Leave a Reply to najlepszy sklep Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

News

दुर्गेश मोहन को मिला अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक रत्न सम्मान

पटना । अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक एवं साहित्यकार दुर्गेश मोहन को अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक रत्न मानद उपाधि से अलंकृत किया गया। आयोजक नेपाल की प्रसिद्ध साहित्यिक संस्था शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउंडेशन द्वारा दुर्गेश मोहन को ऑनलाइन सम्मानित किया गया। अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था ।जिसमें देश-विदेश […]

Read More
News

8 अक्तूबर को पांडिच्चेरी विश्वविद्यालय में ‘हिंदी भाषा और साहित्य के अनुसंधान में डिजिटल मानविकी की भूमिका’ विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन

  पुदुच्चेरी, 06 अक्तूबर 2025 – पांडिच्चेरी विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा स्वयं-बृहद मुक्त ऑनलाइन पाठ्यक्रम (SWAYAM MOOC) ‘भाषा-प्रौद्योगिकी का परिचय’ के अंतर्गत 8 अक्तूबर, 2025 बुधवार को 44वीं राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।   इस कार्यशाला का विषय है- ‘हिंदी भाषा और साहित्य के अनुसंधान में डिजिटल मानविकी की भूमिका’ । कार्यशाला […]

Read More
News

भूटान भारत साहित्य महोत्सव में मुंबई की वरिष्ठ कवयित्री अधिवक्ता रेखा किंगर रोशनी हुई सम्मानित

  मुंबई । भूटान की राजधानी में पोयट्री क्लब भूटान एवं क्रांति धरा साहित्य अकादमी मेरठ के संयुक्त तत्वावधान में डॉक्टर विजय शर्मा के मार्गदर्शन तथा गरिमामय आयोजन भूटान की राजधानी थिंफू में भूटान – भारत साहित्य महोत्सव सफलता के साथ संपन्न हुआ। उक्त आयोजन दो दिवसीय रहा जिसका संचालन डॉक्टर विजय पंडित ने किया। […]

Read More