मां है सदा
तुम्हारे लिए
देव प्रतिनिधि रूप मां
धरती पर आई
तुम्हारे लिए
वो सपने हजार लेके
जीवन में आती
तुम्हारे लिए
अपने सारे सुख दुख
भुला देती है
तुम्हारे लिए
स्वयं को वो सदा
पीछे रखती है
तुम्हारे लिए
जागती रहती है सदा
अपनी नींद भूला
तुम्हारे लिए
नटखट प्यारी अटखेलियो पे
होती हरदम निसार
तुम्हारे लिए
घायल हो जाते हो
खुद घायल होती
तुम्हारे लिए
स्वस्थ और दीर्घायु जीवन
उसकी पहली कामना
तुम्हारे लिए
दुनिया से भिड़ जाती
पति से लड़ती
तुम्हारे लिए
कभी कभी गलत भी
वो कर जाती
तुम्हारे लिए
उसे कोई भेद नहीं
बेटी या बेटा
तुम्हारे लिए
उसके जीवन की प्राथमिकता
सिर्फ तुम ही
तुम्हारे लिए
वक्त पड़े तो देगी
जान भी अपनी
तुम्हारे लिए
मान देना सदा उसे
तकलीफ सही उसने
तुम्हारे लिए
शुभा शुक्ला निशा रायपुर छत्तीसगढ़