शुभा शुक्ला निशा के फायकू

मां है सदा
तुम्हारे लिए

देव प्रतिनिधि रूप मां
धरती पर आई
तुम्हारे लिए

वो सपने हजार लेके
जीवन में आती
तुम्हारे लिए

अपने सारे सुख दुख
भुला देती है
तुम्हारे लिए

स्वयं को वो सदा
पीछे रखती है
तुम्हारे लिए

जागती रहती है सदा
अपनी नींद भूला
तुम्हारे लिए

नटखट प्यारी अटखेलियो पे
होती हरदम निसार
तुम्हारे लिए

घायल हो जाते हो
खुद घायल होती
तुम्हारे लिए

स्वस्थ और दीर्घायु जीवन
उसकी पहली कामना
तुम्हारे लिए

दुनिया से भिड़ जाती
पति से लड़ती
तुम्हारे लिए

कभी कभी गलत भी
वो कर जाती
तुम्हारे लिए

उसे कोई भेद नहीं
बेटी या बेटा
तुम्हारे लिए

उसके जीवन की प्राथमिकता
सिर्फ तुम ही
तुम्हारे लिए

वक्त पड़े तो देगी
जान भी अपनी
तुम्हारे लिए

 

मान देना सदा उसे
तकलीफ सही उसने
तुम्हारे लिए

शुभा शुक्ला निशा रायपुर छत्तीसगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

फायकू

फायकू दिवस (21 नवंबर) पर वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.अनिल शर्मा ‘अनिल’ से महेश शर्मा की विशेष बातचीत –

वर्ष 21-12-2013 को लोकप्रिय दैनिक,मेरठ से प्रकाशित जनवाणी के प्रथम पृष्ठ पर अमन त्यागी का एक साक्षात्कार प्रकाशित हुआ। आगरा में फरवरी 2013 में आयोजित ताज साहित्योत्सव में सुप्रसिद्ध साहित्यकार अविनाश वाचस्पति ने ‘नयी तकनीक और साहित्य’ विषय पर एक लंबा वक्तव्य दिया था। उन्होंने फायकू की चर्चा करते हुए कहा था- “इंटरनेट फेसबुक पर […]

Read More
फायकू

रमेश माहेश्वरी राजहंस के फायकू

अमुवा की डाल पर, पड़ गया झूला, तुम्हारे लिए। सखियों ने गीत गाए, मिलकर संग में, तुम्हारे लिए। रात दिन हम जागे, सुबह शाम भागे, तुम्हारे लिए। लोगों ने खूब कहा, चुपचाप हमने सुना, तुम्हारे लिए। आज भी दिल में, वही प्यार है, तुम्हारे लिए। सोचिये, तुम भी जरा, सोच हमने लिया, तुम्हारे लिए। जग […]

Read More
फायकू

मतदान है अनिवार्य-सत्येन्द्र शर्मा ‘तरंग’,

  लोकतन्त्र का यही नारा, मतदान करे उजियारा, तुम्हारे लिए। हे! भारत के मतदाता, मतदान लोकतंत्र लाता, तुम्हारे लिए। मतदान करें नर-नार लोकतन्त्र की जयकार, तुम्हारे लिए। आयु हुई अट्ठारह वर्ष, मतदान का हर्ष, तुम्हारे लिए। छोड़कर अपने सब कार्य, मतदान है अनिवार्य, तुम्हारे लिए। भारत का पावन लोकतंत्र, विकास का मन्त्र, तुम्हारे लिए। हर […]

Read More