पटना। दुर्गेश मोहन बिहटा को कर्म क्षेत्र बनाकर साहित्यकार, शिक्षक में बखूबी सेवा दे रहे हैं। ये गद्य एवं पद्य में रचनाकर राष्ट्र की सेवा में तत्पर हैं ।इनका चयन नोबुल टैलेंट इंटरनेशनल अवार्ड 2024 में 50 चयनित कवियों में 07वें स्थान पर हुआ है । इससे शहरवासियों एवं साहित्य प्रेमियों में काफी हर्ष है। ये समस्तीपुर जिला के रहने वाले हैं।ये स्वर्गीय ब्रजनंदन मिश्र के सुपुत्र हैं ।
यह आयोजन शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउंडेशन लुंबिनी ,नेपाल द्वारा चलाया जा रहा है । इसका मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषा का देश-विदेश से विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभा को सम्मानित कर उन्हें वसुधैव कुटुंबकम् की भावना जागृत करना है। आयोजक संस्था के अध्यक्ष आनंद गिरि मायालु हैं।