सदियों से सतायीं महिलाओं
आवाज उठी सशक्तिकरण
तुम्हारे लिए।
इस दिवस का बीजवपन
न्यूयॉर्क 1908 रैली
तुम्हारे लिए।
विश्व महिला दिवसीय विचार
क़्लारा ज़ेटकिन द्वारा
तुम्हारे लिए।
हो अधिकारों की जागरूकता
समाज में बराबरी
तुम्हारे लिए ।
होआर्थिक राजनीतिक सांस्कृतिक
महिला उपलब्धि जश्न
तुम्हारे लिए।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
है महिला सशक्तिकरण
तुम्हारे लिए ।)
उज्ज्वल सुकन्या समृद्धि योजना
मोदी सरकार प्रतिबद्ध
तुम्हारे लिए ।
परिवार समाज देश देता
अनंत बधाइयां शुभकामनाएं
तुम्हारे लिए ।
डॉ. रेखा सक्सेना
मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश