महिला दिवस पर फायकू-पवन कुमार सूरज

(१)
प्रतिवर्ष महिला दिवस आता,
नारी महत्व बतलाता,
तुम्हारे लिए।
(२)
उसको उसके अधिकार दिलाना,
सुखकर इसका तराना,
तुम्हारे लिए।
(३)
नारी जगत- भाग्य विधाता,
यही बोध कराता,
तुम्हारे लिए।
(४)
मिटाओ उससे राग-द्वेष,
करता निरत उपदेश,
तुम्हारे लिए।
(५)
देना उसको उसका संसार,
तभी जीना-अधिकार,
तुम्हारे लिए।
(६)
मत करना उसका अपमान,
यही नारी- सम्मान,
तुम्हारे लिए।
(७)
नहीं हो एकदिवसीय झाँकी,
कदर रोजाना-बाकी,
तुम्हारे लिए।
(८)
महिला दिवस महत्व-सजे,
नारी-उत्थान बचे,
तुम्हारे लिए।
(९)
नित्य नारी-सम्मान बस,
प्रतिदिन महिला दिवस,
तुम्हारे लिए।
(१०)
दो उसे निरामय परिवेश,
देता ‘सूरज’ संदेश,
तुम्हारे लिए।

पवन कुमार सूरज
देहरादून

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

फायकू

फायकू दिवस (21 नवंबर) पर वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.अनिल शर्मा ‘अनिल’ से महेश शर्मा की विशेष बातचीत –

वर्ष 21-12-2013 को लोकप्रिय दैनिक,मेरठ से प्रकाशित जनवाणी के प्रथम पृष्ठ पर अमन त्यागी का एक साक्षात्कार प्रकाशित हुआ। आगरा में फरवरी 2013 में आयोजित ताज साहित्योत्सव में सुप्रसिद्ध साहित्यकार अविनाश वाचस्पति ने ‘नयी तकनीक और साहित्य’ विषय पर एक लंबा वक्तव्य दिया था। उन्होंने फायकू की चर्चा करते हुए कहा था- “इंटरनेट फेसबुक पर […]

Read More
फायकू

रमेश माहेश्वरी राजहंस के फायकू

अमुवा की डाल पर, पड़ गया झूला, तुम्हारे लिए। सखियों ने गीत गाए, मिलकर संग में, तुम्हारे लिए। रात दिन हम जागे, सुबह शाम भागे, तुम्हारे लिए। लोगों ने खूब कहा, चुपचाप हमने सुना, तुम्हारे लिए। आज भी दिल में, वही प्यार है, तुम्हारे लिए। सोचिये, तुम भी जरा, सोच हमने लिया, तुम्हारे लिए। जग […]

Read More
फायकू

मतदान है अनिवार्य-सत्येन्द्र शर्मा ‘तरंग’,

  लोकतन्त्र का यही नारा, मतदान करे उजियारा, तुम्हारे लिए। हे! भारत के मतदाता, मतदान लोकतंत्र लाता, तुम्हारे लिए। मतदान करें नर-नार लोकतन्त्र की जयकार, तुम्हारे लिए। आयु हुई अट्ठारह वर्ष, मतदान का हर्ष, तुम्हारे लिए। छोड़कर अपने सब कार्य, मतदान है अनिवार्य, तुम्हारे लिए। भारत का पावन लोकतंत्र, विकास का मन्त्र, तुम्हारे लिए। हर […]

Read More