
1
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का
सुंदर आयोजन है
तुम्हारे लिए।
2
अनगिन रूप तिहारे नारी
तुझसे ही परिवार
तुम्हारे लिए।
3
मातृशक्ति है गौरव तेरा
नमन है बारंबार
तुम्हारे लिए।
4
निज का तुम सम्मान करो
पहचानो ख़ुद को
तुम्हारे लिए।
5
दसियों रूप तुम्हारे भीतर
अपनी सखी बनो
तुम्हारे लिए।
6
ईश्वर की नेमत जीवन
अपने को तराशो
तुम्हारे लिए।
7
अपनी ज़मीं आसमां अपना
अपने पंख पसारो
तुम्हारे लिए।
8
नारी नारी की सहयोगी
बन जाए, बस !!
तुम्हारे लिए।
मधु माहेश्वरी
गुवाहाटी असम