फेयरवैल पार्टी का आयोजन

प्राथमिक विद्यालय मौहम्मदपुर त्रिलोक विकास खण्ड कोतवाली जनपद बिजनौर में फेयरवैल पार्टी का आयोजन किया गया।

तरूण प्रताप सिंह इंचार्ज अध्यापक द्वारा छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों रश्मी रानी, अक्षय अग्रवाल, मंजु रानी,ऋतु रानी आदि ने सहयोग प्रदान किया। वरिष्ठ शिक्षकों द्वारा बच्चों को उज्ज्वल भविष्य हेतु अग्रिम शुभकामनाएं दी गईं। मुख्य अतिथि श्री परवेज़ आदिल, श्री राजेन्द्र सिंह रहे व संचालन अक्षय अग्रवाल जी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में श्री नईम अहमद , श्री करन सिंह, श्री ब्रिजेश कुमार, श्री हरस्वरूप सिंह, श्री संदीप शर्मा, श्री पवन कुमार (राशन डीलर) , श्री गौरव कुमार सहित शिक्षक साथी उपस्थित रहे..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

News

दीपावली के फायकू के मुखपृष्ठ का विमोचन

    धामपुर। फायकू संकलन, दीपावली के फायकू का मुखपृष्ठ जारी करते हुए फायकू के प्रवर्तक मुख्य अतिथि अमन त्यागी ने कहा कि फायकू कम शब्दों में अपनी बात कहने का सशक्त माध्यम है। सुधा स्वर भारती के मुख्य बाजार स्थित कार्यालय पर सम्पन्न कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे दिनेश चंद अग्रवाल नवीन ने कहा […]

Read More
News

बैंगलोर के नामचीन कवि कवयित्रियों का साहित्यिक समागम

जीनाचाहताहूंमरनेकेबाद फाउंडेशनएकभारत के तत्वावधान में उच्चस्तरीय कविगोष्ठी हुई। ऐसा सुंदर साहित्य समागम विरले ही देखने को मिलता है। इस काव्य यज्ञ में आहुति दे रहे थे – बैंगलोर के मशहूर शायर श्री प्रेम तन्मय, श्री कमल राजपूत, श्रीमती इंदु झुनझुनवाला, श्रीमती सुचित्रा कौल मिश्रा, श्री जगमोहन मिश्रा, श्रीमती ऊषा श्रीवास्तव, श्री श्रीवास्तव, श्री नंदलाल सारस्वत, […]

Read More
News

दि ग्राम टुडे के समूह सम्पादक डाॅ.शिवेश्वर दत्त पाण्डेय को मिला विद्या वाचस्पति मानद सम्मान

  रुड़की। दि ग्राम टुडे प्रकाशन समूह के समूह सम्पादक एवं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तराखंड के प्रदेश संयोजक डाॅ.शिवेश्वर दत्त पाण्डेय को विद्या वाचस्पति मानद सम्मान से विभूषित किया गया है। नवोदय वैश्विक प्रज्ञान साहित्यिक मंच के छठे वार्षिकोत्सव में मंच के संरक्षक डाॅ. वाई.एस पाण्डेय ने दि ग्राम टुडे के समूह सम्पादक एवं ग्रामीण […]

Read More