दि ग्राम टुडे के नवरात्र स्पेशल फायकू विशेषांक का आनलाइन लोकार्पण

देहरादून।  दि ग्राम टुडे के नवरात्र स्पेशल फायकू विशेषांक का आनलाइन लोकार्पण मुख्य अतिथि साहित्यकार अमन त्यागी, विशिष्ट अतिथि डॉ.अनिल शर्मा ‘अनिल’, सतेन्द्र शर्मा ‘तरंग’ और संपादक शिवेश्वर दत्त पाण्डेय ने किया।
मुख्य अतिथि, फायकू के प्रवर्तक,अमन त्यागी ने कहा कि सहज और सरल ढंग से नौ शब्दों में अपनी बात कहने के लिए फायकू सर्वोत्तम विधा है। इस विधा में नवरात्र पर्व पर यह विशेषांक आना बहुत ही महत्वपूर्ण है। फायकू के विकास में दि ग्राम टुडे का यह अंक एक मील का पत्थर होगा। कार्यक्रम अध्यक्ष शिवेश्वर दत्त पाण्डेय ने कहा कि हमारी भावना फायकू जैसी सशक्त विधा के प्रचार प्रसार में अपना गिलहरी योगदान देने की रही है। विशिष्ट अतिथि डॉ.अनिल शर्मा ‘अनिल’ने कहा कि समर्पण भाव से तीन पंक्तियों में नौ शब्दों में फायकू की सफल रचना करके रचनाकारों ने सिद्ध कर दिया है कि यह विधा लोकप्रिय है और इसका भविष्य बहुत उज्ज्वल है। कार्यक्रम का सफल संचालन आर. जे. अक्षि त्यागी ने किया।
उल्लेखनीय है कि दि ग्राम टुडे के फायकू विशेषांक में देवी मैया और नवरात्र विषयक फायकू शामिल किए गये है। जिनमें कनक पारख,पवन कुमार सूरज, सतेन्द्र शर्मा तरंग, रंजना हरित, पंडित राकेश मालवीय मुस्कान, डॉ सारंगा देश असीम, पंडित धर्मानंद त्रिपाठी गुरु, वर्तिका अग्रवाल वरदा, लक्ष्मी सिंह,संजय प्रधान, डॉ. वीना गर्ग, डॉ मंजू गुप्ता,अशोक विश्नोई, डॉ.भूपेन्द्र कुमार, सीता त्रिवेदी,शुभा शुक्ला निशा,रेनू बाला सिंह, निर्मला जोशी निर्मल,सत्य प्रकाश शर्मा सच, अनुजा दुबे पूजा, योगिता चौरसिया प्रेमा, मनीषी सिन्हा,सुमन प्रभा,नवनीता दुबे नूपुर, विनीता चौरसिया, सुषमा श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव राज,सुखमिला अग्रवाल भूमिजा,अमन कुमार त्यागी,ईश्वर चंद्र जायसवाल, नरेश सिंह नयाल,  डॉ रेखा सक्सेना, सुशीला शर्मा, मैत्री मेहरोत्रा मैत्री, अक्षि त्यागी,  डॉ अनिल शर्मा अनिल, डॉ कुसुम चौधरी, मीना जैन, डॉ पुष्पा सिंह, डॉ घनश्याम बादल, मीना दुगड़, नवीन जैन अकेला आदि के फायकू शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कविता साहित्य

विश्वनाथ शुक्ल ‘चंचल’

  चंचल जी पत्रकारिता के सशक्त हस्ताक्षर इनके व्यवहार थे उत्तम । इन्होंने पत्रकारिता का बढ़ाया मान इसे बनाया सर्वोत्तम । इनके पिता थे श्रीनाथ ये थे विश्वनाथ । चंचल जी ने साहित्य को कभी न होने दिया अनाथ। इनकी लेखनी थी अविरल पाठकों को दिया ज्ञान । ये पत्रकारिता में बनाई विशिष्ट पहचान । […]

Read More
फायकू

शुभा शुक्ला निशा के फायकू

मां है सदा तुम्हारे लिए देव प्रतिनिधि रूप मां धरती पर आई तुम्हारे लिए वो सपने हजार लेके जीवन में आती तुम्हारे लिए अपने सारे सुख दुख भुला देती है तुम्हारे लिए स्वयं को वो सदा पीछे रखती है तुम्हारे लिए जागती रहती है सदा अपनी नींद भूला तुम्हारे लिए नटखट प्यारी अटखेलियो पे होती […]

Read More
फायकू

पवन कुमार सूरज के फायकू

विषय- जीवन 1. खाली आना खाली जाना, जीवन क्या पाना? तुम्हारे लिए। 2. उलझन का ताना-बाना, अंतिम एक ठिकाना, तुम्हारे लिए। 3. कभी हर्ष कभी विषाद, कहते सभी निर्विवाद, तुम्हारे लिए। 4. पहली श्वास अंतिम धड़कन, जीवन यह उलझन, तुम्हारे लिए। 5. एक समभाव होकर जीना, जीवन गरल पीना, तुम्हारे लिए। 6. कभी जय कभी […]

Read More