भारत संसार का आदर्श हो

काफी पुरानी बात है हमारे दादा जी के पास एक बड़ा मकान था जिसके वो इकलौते वारिस थे, बच्चे छोटे थे इसलिए रहने के लिए काफी था। उसी बड़े मकान से सटे हुए हमारे दो छोटे मकान और थे जो खाली पड़े थे । एक दिन एक औरत अपने चार छोटे छोटे बच्चो के साथ रोती हुई आई और रहने के लिए जगह मांगने लगी हमारे दादा जी को तरस आ गया । इसी बीच मोहल्ले के कुछ लोग भी दादा जी से सिफारिश करने लगे कि ये औरत बहुत सताई हुई है मजलूम है इसको छत दे दो। हमारे दादा जी ने पास पड़े खाली मकान में उसे रहने के लिए कह दिया। उसने उस वक्त दादा जी का बड़ा एहसान माना और रहना शुरू कर दिया। धीरे धीरे वक्त गुजरता गया उसके बच्चे भी बड़े होने लगे और हमारे पिताजी और चाचा जी बड़े होते गए रहने के लिए इतना था की कभी उस मकान को खाली करने की जरूरत ही नही पड़ी । हमारे पिताजी और चाचा जी अपनी पढ़ाई और काम पर ध्यान देते थे । शरीफ खानदान है इसलिए गलत संगत और गलत कामों से दूर ही रहे । लेकिन हमारे मकान में रह रही औरत के बच्चे मोहल्ले के गुंडों के पास बैठने लगे और खुद को भी दबंग समझने लगे । इधर हम अपने मकान में कील भी ठोकते तो औरत और उसके बच्चो जो अब बड़े हो गए थे एतराज होता । हमने उनसे कहा हमारा मकान खाली कर दो तो उन्होंने दबंगई दिखाने की कोशिश की लेकिन हम शरीफ तो थे लेकिन कमजोर नही थे ।

इधर में और मेरे भाई भी दुनिया में आ चुके थे और हम भी जवानी की तरफ बढ़ रहे थे । एक दिन मेरे चाचा जी घन और हटोड़ा लेकर छत पर चढ़ गए और अपने मकान जिसे हमने उस औरत को तरस खाकर रहने के लिए दिया था उसकी छत तोड़ने लगे । इसी बीच मोहल्ले के तथाकथित गुंडे आ गए उसके समर्थन में और कहने लगे आप ये क्या कर रहे हैं? बैठकर बात कर लीजिए हमने कहा हम अपना मकान खाली करने के लिए बहुत कह चुके हैं। अब इसके अलावा कोई हल नहीं है । इसी बीच हमसे ईर्ष्या रखने वाले कुछ और लोग पड़ोसी जिन्हे हम अपना भाई समझते थे जो सबके साथ की बात करते थे उन्होंने भी हमारे मकान पर कब्जा जमाए गुंडों के समर्थन का एलान कर दिया । क्योंकि हमारे काफी रिश्तेदार भाई उसी मोहल्ले में रहते थे। उन्होंने हमारा साथ।दिया और हम कमजोर न पड़े । और फैसले के अनुसार हमे अपना ही मकान खाली करने की कीमत चुकानी पड़ी कुछ लड़ाई करके कुछ पैसे देकर ।

अब मेरे पिताजी तो इस दुनिया में रहे नही तो में अपने चाचा जी से पूछता हूं इतिहास के हमारे दादा जी ने ऐसी हमदर्दी क्यों दिखाई थी ? तब चाचा जी बताते हैं कि पहले के लोगो में इंसानियत थी और एक दूसरे का दुख दर्द समझते थे। अब ये धीरे धीरे खत्म होती जा रही है। मेने उनसे पूछा हमे क्या करना चाहिए ? तो उन्होंने कहा की अगर भविष्य में किसी बड़े झगड़े से खुद को और अपनी बच्चो को बचाना चाहते हो तो अपने घर के बाहर खाली पड़े चबूतरे पर भी किसी का तख्त नही पड़ने देना कोई कुर्सी डाल कर थोड़ी बहुत देर के लिए बैठ जाए तो ठीक है। क्योंकि कुर्सी तो आसानी से हटाई जा सकती है लेकिन तख्त को हटाना मुश्किल होता है। झगड़ा चबूतरे और दीवार का नहीं बल्कि हमारे दिल और और दिमाग संकीर्ण हो गए हैं इसीलिए हमारी सहनशक्ति काम हो गई है और हिंसा में विश्वास बढ़ने लगा है हमें यह बात यकीनी तौर पर मानना पड़ेगा हिंसा से हिंसा का उत्तर नहीं दिया जा सकता दुनिया में जिनको आदर्श माना जाता है उन्होंने हमेशा अहिंसा की बात कही भारत की धरती की यह विशेषता रही है भारत ने कभी हिंसा और नफरत को आदर्श नहीं माना इसीलिए दुनिया का हर धर्म भारत में आकर पला बड़ा बड़ा हुआ दुनिया का हर धर्म भारत में पाया जाता है यह भारत की भूमि की विशेषता है भारत का किरदार मां का है जिसने दुनिया के सभी धर्म को गले लगाया इसीलिए भारत को भारत माता के रूप में देखा जाता है इसका अर्थ धार्मिक भी रूप में नहीं बल्कि एक साहित्यिक रूप में देखा जा सकता है अगर दुनिया को शांति से जीना है तो भारत से सीखना पड़ेगा की किस प्रकार भिन्न-भिन्न बोली भिन्न-भिन्न जातियों और भिन्न-भिन्न न धर्म के एक साथ भारत के लोग रहते हैं यही भारत की विशेषता है यही दुनिया का आदर्श होना चाहिए।

इंजीनियर राशिद हुसैन
लेखक
मुरादाबाद उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समाज

स्वास्थ्य,शांति और सामंजस्य जीवन की मूल आवश्यकता: स्वामी निरंजनानंद

कुमार कृष्णन विश्व योग पीठ के परमाचार्य परमहंस स्वामी निरंजनानंद सरस्वती ने कहा है कि वर्तमान मे मानव जीवन की सबसे मूल आवश्यकता है— स्वास्थ्य,शांति और सामंजस्य। इसे बनाए रखना सबसे बड़ी चुनौती है। नये — नये रोग जन्म ले रहें हैं। बच्चे तक इसका शिकार हो रहे हैं। वे मुंगेर दशभूजी स्थान में दो […]

Read More
समाज

मानवीय समानता की संभावनाओं का उपहास उड़ाता यथार्थ

निमिषा सिंह बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर कहते थे “औरत किसी भी जाति की हो अपनी जाति में उसकी वही स्थिति होती है जो एक दलित औरत की समाज में”। मौजूदा समय में जहां गैर दलित स्त्रियां अपने अधिकारों के लिए पितृ सत्तात्मक समाज से लड़ रही हैं। आज भी दोयम दर्जे का जीवन जी रही […]

Read More
समाज

लैंगिक असमानता की खाई पाटता भारत

  -अरविंद जयतिलक विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक लैंगिक अंतराल रिपोर्ट, 2023 सुखद और राहतकारी है कि लैंगिक समानता के मामले में भारत का स्थान 146 देशों में 127 वां हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले वर्ष की तुलना में आठ स्थान का सुधार हुआ है। पिछले वर्ष भारत 146 देशों की सूची […]

Read More