आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा को किया सम्मानित

नजीबाबाद। संस्कृति फाऊंडेशन की ओर से सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए आरटीआई कार्यकर्ता को सम्मानित किया गया।
आदर्श नगर स्थित ग्राम पंचायत सचिवालय में संस्कृति फाऊंडेशन की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में वक्ताओं ने आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा के समाज हित में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रयास सराहनीय है वक्ताओं ने कहा कि जन समस्याओं को शासन और प्रशासन तक पहुंचाना कम मुश्किल भरा काम नहीं है उन्होंने रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज, राष्ट्रीय राजमार्ग के विभिन्न मार्गो को गड्ढा मुक्त करने, लोक निर्माण विभाग के अधिकार क्षेत्र में आने वाले पुलों की मरम्मत तथा उनकी गैपिंग को सही कराने, जलालाबाद तथा गढ़मलपुर फ्लाईओवर ब्रिजो के जीना निर्माण के लिए संघर्ष करने तथा रायपुर मार्ग स्थित रेलवे क्रॉसिंग संख्या 481 पर विद्युतीकरण आदि की बात को शासन प्रशासन तक पहुंचाने पर उनकी सराहना की।
इससे पूर्व आरटीआई कार्यकर्ताओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान पति पारेंद्र सिंह ने तथा संचालन प्रदीप डेजी ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साहू जैन कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर एल एस बिष्ट रहे।
कार्यक्रम के आयोजक संस्कृति फाऊंडेशन के संस्थापक डॉ रितेश सैन , पवन शर्मा एडवोकेट ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर इस अवसर पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय मंत्री शिवकुमार महेश्वरी, मुख्य टिकट निरीक्षक प्रवेश वरनवाल, चौधरी ईशम सिंह, डॉक्टर मंजू जोहरी, अजय सिंघल, जयप्रकाश शर्मा, कपिल गोयल, राजन गर्ग, राहुल जैन, श्याम सुन्दर राठी , आदित्य शर्मा आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

News

सोनी चौधरी को मिथिला विभूति और मिथिला गौरव सम्मान से सम्मानित

मैथिली की प्रसिद्ध गायिका मिथिला की बेटी सोनी चौधरी को मिथिला के पारंपरिक लोकगीतों की बेहतर गायिकी के लिए सोमवार की शाम मिथिला विभूति सम्मानोपाधि से अलंकृत किया गया। विद्यापति सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित मिथिला विभूति पर्व समारोह में उन्हें यह सम्मान बिहार सरकार के जल संसाधन एवं सूचना व जनसंपर्क मंत्री संजय […]

Read More
News

उत्कृष्ट तथा गहन सर्जनात्मकता के धनी थे डॉ जैमिनी

साहित्यिक मुरादाबाद की ओर से साहित्यकार स्मृतिशेष डॉ विश्व अवतार जैमिनी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर तीन दिवसीय ऑनलाइन परिचर्चा मुरादाबाद। साहित्यकार स्मृतिशेष डॉ विश्व अवतार जैमिनी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर साहित्यिक मुरादाबाद की ओर से तीन दिवसीय ऑनलाइन परिचर्चा का आयोजन किया गया । साहित्यकारों ने कहा कि डॉ जैमिनी ने अपनी रचनाओं […]

Read More
News

अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन

  “अंतरराष्ट्रीय साहित्य संगम” (साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था) के तत्वावधान में संस्था के अध्यक्ष श्री देवेंद्र नाथ शुक्ल की अध्यक्षता एवं संस्थापक महासचिव डॉ. मुन्ना लाल प्रसाद के संचालन में गूगल मीट के माध्यम से एक ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. डॉ. ब्रज […]

Read More