एशियाई खेल और डाॅ. अनिल शर्मा ‘अनिल’ के फायकू

1
झांगझाऊं एशियाई खेल में
शानदार प्रदर्शन, बधाई
तुम्हारे लिये।
2
एक सौ सात पदक जीतकर
भारतीय टीम आई
तुम्हारे लिये।
3
अट्ठाईस स्वर्ण, अड़तीस रजत
पदक खिलाड़ी लाए
तुम्हारे लिये।
4
जीतकर इकतालीस कांस्य पदक
भारतीय खिलाड़ी आए
तुम्हारे लिये।
5
मेहुल घोष, आशी रमिता
निशानेबाजी रजत जीता
तुम्हारे लिये।
6
अर्जुन लाल अरविंद सिंह
हुए रजत विजेता
तुम्हारे लिये।
7
बाबूलाल यादव और लेखराम
जीता कांस्य इनाम
तुम्हारे लिये।
8
रोइंग मेंस एट टीम
जीत लाई रजत
तुम्हारे लिये।
9
खेल रोइंग मेंस एट
टीम जीती रजत
तुम्हारे लिये।
10
निशानेबाजी में कांस्य पदक
जीती रमिता जिंदल
तुम्हारे लिये।
11
दिव्यांश, रुद्रांक्ष, ऐश्वर्य जीते
पहला स्वर्ण पदक
तुम्हारे लिये।
12
जसविंदर भीम आशीष पुनीत,
कांस्य लाए जीत
तुम्हारे लिये।
13
सतनाम, परमिंदर, जाकर, सुखमीत
लाए कांस्य जीता
तुम्हारे लिये।
14
आदर्श, अनीस, विजयवीर की
तिकड़ी जीती कांस्य
तुम्हारे लिये।
15
महिला क्रिकेट टीम बधाई
स्वर्ण पदक लाई
तुम्हारे लिये।
16
नेहा ठाकुर नाव दौड़ाई,
जीती रजत लाई
तुम्हारे लिये।
17
नौकायन में इबाद अली
कांस्य पदक लिए
तुम्हारे लिये।
18
हृदयछेदा, दिव्याकृति, अनुष, सुदीप्ति
घुड़सवारी स्वर्ण जीती
तुम्हारे लिये।
19
सिफ्त, आशी, मानिनि ने
रजत निशाना साधा
तुम्हारे लिये।
20
सिफ्त कौर स्वर्ण लाई
जिंदाबाद, हार्दिक बधाई
तुम्हारे लिये।
21
आशी चैकसे बनी विजेता
कांस्य पदक जीता
तुम्हारे लिये।
22
अंगद, गुरजोत, अनंत जीत
लाए कांस्य जीता
तुम्हारे लिये।
23
कांस्य जीता विष्णु सरवन
खेला था नौकायन
तुम्हारे लिये।
24
ईशा ने निशाना लगाया
रजत पदक पाया
तुम्हारे लिये।
25
अनंत जीत, अनंत नाकारा
रजत अपना करा
तुम्हारे लिये।
26
सरबजीत, अर्जुन, शिव नरवाल
स्वर्ण पदक जीते
तुम्हारे लिये।
27
अनुश ने कांस्य पाया
घोड़े को दौड़ाया
तुम्हारे लिये।
28
एअर पिस्टल रजत पदक
ईशा, दिव्या, पलक
तुम्हारे लिये।
29
ऐश्वर्य, स्वप्निल, अखिल तिकड़ी
स्वर्ण पदक पकड़ी
तुम्हारे लिये।
30
साकेत माइनेनी, रामकुमार रामनाथन
कांस्य पदक पाया
तुम्हारे लिये।
31
पलक जीती स्वर्ण पदक
ईशा रजत पदक
तुम्हारे लिये।
32
भारतीय महिला स्क्वैश टीम
स्वर्ण पदक विजेता
तुम्हारे लिये।
33
ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने
रजत पदक जीता
तुम्हारे लिये।
34
शाॅटपुट में किरण बालियान
कांस्य पदक लाई
तुम्हारे लिये।
35
सरबजीत, दिव्या की जोड़ी
रजत पदक, बधाई
तुम्हारे लिये।
36
रोहन बोपन्ना, ऋतउजआ भोंसले
स्वर्ण पदक पाए
तुम्हारे लिये।
37
स्क्वैश भारतीय टीम विजेता
स्वर्ण पदक लिए
तुम्हारे लिये।
38
रेसलर कार्तिक रजत पदक
गुलवीर कांस्य पदक
तुम्हारे लिये।
39
अदिति अशोक गोल्फ खेल
लायी रजत पदक
तुम्हारे लिये।
40
मनीषा, राजेश्वरी, प्रीति रजक
जीती रजत पदक
तुम्हारे लिये।
41
किराना, पृथ्वीराज और जोरावर
स्वर्ण लिए घर
तुम्हारे लिये।
42
ट्रैप शूटिंग किनान चेनाई
पाया कांस्य बधाई
तुम्हारे लिये।
43
निकहत जरीन मुक्केबाजी में
कांस्य पदक लाई
तुम्हारे लिये।
44
अविनाश साबले ने जीता
स्वर्ण पदक बधाई
तुम्हारे लिये।
45
तजिंदर पाल भाला फेंक
जीते स्वर्ण पदक
तुम्हारे लिये।
46
हरिवंश बैंस ने दौड़कर
जीता रजत पदक
तुम्हारे लिये।
47
लांग जंप में रजत
जीते मुरली श्रीशंकर
तुम्हारे लिये।
48
हेप्टाथेलान में नंदिनी अगासारा
कांस्य पदक लाई
तुम्हारे लिये।
49
डिस्कस थ्रो, सीमा पुनिया
कांस्य पदक पाई
तुम्हारे लिये।
50
ज्योति जीती बाधा दौड़
रजत पदक लाई
तुम्हारे लिये।
51
भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम
जीती रजत पदक
तुम्हारे लिये।
52
संजना, कीर्तिका, हीरल, आरती
कांस्य पदक जीती
तुम्हारे लिये।
53
आर्यन, आनंद, विक्रम, सिद्धान्त
कांस्य पदक पाए
तुम्हारे लिये।
54
कहिया और सुतीर्था ने
कांस्य पदक पाए
तुम्हारे लिये।
55
पारुल चैधरी, रजत, प्रीति
कांस्य पदक जीती
तुम्हारे लिये।
56
रजत पदक मिक्सड टीम
जीती दौड़ में
तुम्हारे लिये।
57
अर्जुन और सुनील, नौकायन
कांस्य पदक लिए
तुम्हारे लिये।
58
मुक्केबाजी में भारतीय प्रीति
कांस्य पदक जीती
तुम्हारे लिये।
59
बाधा दौड़, कांस्य पदक
विद्या रामराज लाई
तुम्हारे लिये।
60
पारुल चैधरी दौड़ में
स्वर्ण पदक पाई
तुम्हारे लिये।
61
अफजल रजत पदक जीता
आठसौ मीटर दौड़ा
तुम्हारे लिये।
62
ट्रिपल जंप में कांस्य
प्रवीण चित्रावली लाया
तुम्हारे लिये।
63
डेकेथलान में तेजस्विन शंकर
रजत पदक जीते
तुम्हारे लिये।
64
भाला फेंक, स्वर्ण पदक
अन्नू रानी जीती
तुम्हारे लिये।
65
मुक्केबाज नरेन्द्र बेलवाल ने
कांस्य पदक जीता
तुम्हारे लिये।
66
मंजू, रामबाबू कांस्य जीते,
पैंतीस किलोमीटर दौड़
तुम्हारे लिये।
67
तीरंदाज ओजस और ज्योति
लाई स्वर्ण पदक
तुम्हारे लिये।
68
अनंत, अभय स्क्वैश खेल
लाए कांस्य पदक
तुम्हारे लिये।
69
प्रवीण हुड्डा, कांस्य पदक
मुक्केबाजी में जीते
तुम्हारे लिये।
70
लवलीना बोरगोहेन, रजत पदक
जीती मुक्केबाजी में
तुम्हारे लिये।
71
सुनील कुमार कुश्ती लड़कर
कांस्य पदक जीते
तुम्हारे लिये।
72
हरिवंश बैंस ने दौड़कर
रजत पदक जीता
तुम्हारे लिये।
73
अविनाश जीता रजत पदक
5000 मीटर दौड़कर
तुम्हारे लिये।
74
रिले रेस रजत पदक
महिला टीम जीती
तुम्हारे लिये।
75
नीरज चोपड़ा भाला फेंक
स्वर्ण पदक पाए
तुम्हारे लिये।
76
किशोर जेना भाला फेंक
रजत पदक लिए
तुम्हारे लिये।
77
रिले रेस स्वर्ण पदक
पुरुष टीम जीती
तुम्हारे लिये।
78
अदिति, ज्योति और परनीत
लाई स्वर्ण जीत
तुम्हारे लिये।
79
स्क्वैश में दीपिका हरिंदर
स्वर्ण पदक जीते
तुम्हारे लिये।
80
कंपाउंड तीरंदाजी स्वर्ण पदक
पुरुष टीम जीती
तुम्हारे लिये।
81
सौरभ घोषाल स्क्वैश का
जीते रजत पदक
तुम्हारे लिये।
82
अंतिम पंघाल कुश्ती का
जीते कांस्य पदक
तुम्हारे लिये।
83
तीरंदाजी महिला रिकर्व टीम
कांस्य पदक जीती
तुम्हारे लिये।
84
एच एस प्रणाॅय जीते
बैडमिंटन कांस्य पदक
तुम्हारे लिये।
85
सेपक टकरा महिला टीम
कांस्य पदक जीती
तुम्हारे लिये।
86
रिकर्व तीरंदाजी पुरुष टीम
रजत पदक जीती
तुम्हारे लिये।
87
कांस्य पदक जीती सोनम
महिला कुश्ती में
तुम्हारे लिये।
88
किरण जीती फ्रीस्टाइल कुश्ती
कांस्य पदक पाया
तुम्हारे लिये।
89
कुश्ती जीत अमन, भारत
कांस्य पदक लाया
तुम्हारे लिये।
90
ब्रिज, भारतीय पुरुष टीम
स्वर्ण पदक जीती
तुम्हारे लिये।
91
कंपाउंड तीरंदाजी, महिला, कांस्य
अदिति स्वामी लाई
तुम्हारे लिये।
92
कंपाउंड तीरंदाजी, महिला, स्वर्ण
ज्योति सुरेखा पाई
तुम्हारे लिये।
93
कंपाउंड तीरंदाजी, पुरुष, स्वर्ण
ओजस देवतले लाए
तुम्हारे लिये।
94
कंपाउंड तीरंदाजी, पुरुष, रजत
अभिषेक वर्मा पाए
तुम्हारे लिये।
95
भारतीय महिला कबड्डी टीम
स्वर्ण पदक जीती
तुम्हारे लिये।
96
सात्विक-चिराग बैडमिंटन में
स्वर्ण पदक जीते
तुम्हारे लिये।
97
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम,
स्वर्ण पदक जीती
तुम्हारे लिये।
98
भारतीय कबड्डी पुरुष टीम
स्वर्ण पदक जीती
तुम्हारे लिये।
99
भारतीय महिला हाॅकी टीम
स्वर्ण पदक लाई
तुम्हारे लिये।
100
पुरुष फ्रीस्टाइल कुश्ती, रजत
दीपक पुनिया लिए
तुम्हारे लिये।
101
शतरंज महिला टीम जीतकर
रजत पदक लाई
तुम्हारे लिये।
102
शतरंज पुरुष टीम जीतकर
रजत पदक लाई
तुम्हारे लिये।
103
जिंदाबाद हैं सभी खिलाड़ी
है हार्दिक बधाई
तुम्हारे लिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

फायकू

रमेश माहेश्वरी राजहंस के फायकू

अमुवा की डाल पर, पड़ गया झूला, तुम्हारे लिए। सखियों ने गीत गाए, मिलकर संग में, तुम्हारे लिए। रात दिन हम जागे, सुबह शाम भागे, तुम्हारे लिए। लोगों ने खूब कहा, चुपचाप हमने सुना, तुम्हारे लिए। आज भी दिल में, वही प्यार है, तुम्हारे लिए। सोचिये, तुम भी जरा, सोच हमने लिया, तुम्हारे लिए। जग […]

Read More
फायकू

मतदान है अनिवार्य-सत्येन्द्र शर्मा ‘तरंग’,

  लोकतन्त्र का यही नारा, मतदान करे उजियारा, तुम्हारे लिए। हे! भारत के मतदाता, मतदान लोकतंत्र लाता, तुम्हारे लिए। मतदान करें नर-नार लोकतन्त्र की जयकार, तुम्हारे लिए। आयु हुई अट्ठारह वर्ष, मतदान का हर्ष, तुम्हारे लिए। छोड़कर अपने सब कार्य, मतदान है अनिवार्य, तुम्हारे लिए। भारत का पावन लोकतंत्र, विकास का मन्त्र, तुम्हारे लिए। हर […]

Read More
फायकू

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस फायकू-मधु माहेश्वरी

  1 अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का सुंदर आयोजन है तुम्हारे लिए। 2 अनगिन रूप तिहारे नारी तुझसे ही परिवार तुम्हारे लिए। 3 मातृशक्ति है गौरव तेरा नमन है बारंबार तुम्हारे लिए। 4 निज का तुम सम्मान करो पहचानो ख़ुद को तुम्हारे लिए। 5 दसियों रूप तुम्हारे भीतर अपनी सखी बनो तुम्हारे लिए। 6 ईश्वर  की […]

Read More