राष्ट्रवादी पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंती पर आनलाइन सेमिनार का आयोजन सम्पन्न

देहरादून। प्रखर राष्ट्रवादी पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंती पर दि ग्राम टुडे समूह के तत्वावधान में, ‘प्रिंट मीडिया की प्रासंगिकता’ विषय पर आनलाइन सेमिनार का आयोजन सम्पन्न हुआ।
दि ग्राम टुडे समूह के अध्यक्ष अनिल पांडेय की अध्यक्षता और संपादक सुभाष पांडेय के संचालन में सम्पन्न सेमिनार के मुख्य अतिथि रहे समूह संपादक शिवेश्वर दत्त पाण्डेय जबकि भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के संयोजक डॉ. भगवान प्रसाद उपाध्याय , महासंघ के महासचिव डॉ योगेन्द्र कुमार मिश्रा विश्व बंधु,ई अभिव्यक्ति के संपादक डॉ. अनिल शर्मा ‘अनिल’, प्रेरणा के संपादक विजय तन्हा, रक्तवीर के संपादक दिनेश चंद्र अग्रवाल नवीन,ओपन डोर के संपादक अमन कुमार त्यागी, सेमिनार में विशिष्ट अतिथि रहे। अध्यक्षीय संबोधन में अनिल पांडेय ने कहा कि प्रिंट मीडिया के प्रति समाज का एक विशेष नजरिया है कि वह आंखों देखी घटना को भी पढ़कर पुष्टि करना चाहता है और कहता है अमुक समाचार पत्र में यह छपा है और ये ही सही है। मुख्य अतिथि शिवेश्वर दत्त पाण्डेय ने कहा कि विद्यार्थी जी के समय से भिन्न हालात आज भी नहीं है आज भी समाज और राष्ट्र की स्थिति वैसी ही है। प्रिंट मीडिया का दायित्व है कि समाज में सद्भावना बनाने वाले समाचारों को प्रमुखता दें।

विशिष्ट अतिथि डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि प्रिंट मीडिया में आया प्रकरण दस्तावेज बन जाता है जिसका ऐतिहासिक महत्व होता है। इस कारण प्रिंट मीडिया का दायित्व और भी बढ़ जाता है। डॉ योगेन्द्र कुमार मिश्रा विश्व बंधु ने कहा कि वर्तमान समय में प्रिंट मीडिया कर्मियों के लिए चुनौती यह है कि गणेश शंकर विद्यार्थी जैसा विश्वासघात किसी पत्रकार के साथ न हो इसके प्रति भी हमें सजग रहना चाहिए। डॉ.अनिल शर्मा ‘अनिल’ ने कहा कि विश्वसनीयता और निष्पक्षता को बचाए रखना प्रिंट मीडिया की जिम्मेदारी है। पक्षकार न बनकर पत्रकार बने रहे तो कोई समस्या नहीं। ओपन डोर के संपादक अमन कुमार त्यागी ने कहा कि प्रिंट मीडिया हमेशा से प्रासंगिक रहा है और रहेगा इसके लिए कोई संकट नहीं प्रिंट मिडिया दिन ब दिन तरक्की कर रहा है अब तो यह डिजिटल प्लेटफार्म पर भी दमदार उपस्थिति दर्ज करा रहा है। रक्तवीर के संपादक दिनेश चंद्र अग्रवाल नवीन ने कहा कि पत्रकारितामें जो स्थान प्रिंट मीडिया का है उसकी समता कोई अन्य मीडिया नहीं कर सकता। इसका महत्व हमेशा बना रहेगा। प्रेरणा के संपादक विजय तन्हा ने कहा कि छपे हुए लेख समाचार अधिक प्रभावित करते हैं। उनको बार बार पढ़कर तथ्यों व वास्तविकता को समझा जा सकता है। इसमें कट कापी पेस्ट होने का सहज ही पता चल जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

News

सोनी चौधरी को मिथिला विभूति और मिथिला गौरव सम्मान से सम्मानित

मैथिली की प्रसिद्ध गायिका मिथिला की बेटी सोनी चौधरी को मिथिला के पारंपरिक लोकगीतों की बेहतर गायिकी के लिए सोमवार की शाम मिथिला विभूति सम्मानोपाधि से अलंकृत किया गया। विद्यापति सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित मिथिला विभूति पर्व समारोह में उन्हें यह सम्मान बिहार सरकार के जल संसाधन एवं सूचना व जनसंपर्क मंत्री संजय […]

Read More
News

उत्कृष्ट तथा गहन सर्जनात्मकता के धनी थे डॉ जैमिनी

साहित्यिक मुरादाबाद की ओर से साहित्यकार स्मृतिशेष डॉ विश्व अवतार जैमिनी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर तीन दिवसीय ऑनलाइन परिचर्चा मुरादाबाद। साहित्यकार स्मृतिशेष डॉ विश्व अवतार जैमिनी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर साहित्यिक मुरादाबाद की ओर से तीन दिवसीय ऑनलाइन परिचर्चा का आयोजन किया गया । साहित्यकारों ने कहा कि डॉ जैमिनी ने अपनी रचनाओं […]

Read More
News

अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन

  “अंतरराष्ट्रीय साहित्य संगम” (साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था) के तत्वावधान में संस्था के अध्यक्ष श्री देवेंद्र नाथ शुक्ल की अध्यक्षता एवं संस्थापक महासचिव डॉ. मुन्ना लाल प्रसाद के संचालन में गूगल मीट के माध्यम से एक ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. डॉ. ब्रज […]

Read More